पटना: कश्मीर में बिहारियों की हत्या (Biharis killed in Kashmir) को लेकर सियासत तेज है. बिहार के विपक्षी दल लगातार इसको लेकर केंद्र (Central Government) और राज्य सरकार (Bihar Government) पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी (Asit Nath Tiwari) ने हमला करते हुए कहा कि आज 56 इंच छाती वाले लोग कहां है. सीएम मजदूरों की हत्या को लेकर आखिर चुप क्यों हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष जिस तरह आजकल अनर्गल बयान बाजी कर रहा है, उन्हें यह सोचना चाहिए कि इस बयान से कहीं ना कहीं पाकिस्तान को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'
कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कश्मीर हो रहे बिहारियों की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि घाटी में बिहारियों को चुन चुनकर मारा जा रहा है और सीएम खामोश हैं.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश तोड़ें चुप्पी, कश्मीर से बिहारियों को वापस बुलाकर हर महीने दें 10 हजार रुपये: RJD
"घाटी में रोज आतंकी हमले हो रहे हैं. अब तो मजदूरों को मारा जा रहा है. कहां गए वो 56 इंची छाती वीर,जो चुनाव में पूरी दुनिया को ललकार रहे थे.अब क्यों बोलती बंद हो गई है. किसकी जिम्मेदारी है आतंकी घटनाओं को रोकना. मोदी जी नहीं संभाल पा रहे हैं तो इस्तीफा दीजिए, झोला उठाइये और चल पड़िए. बिहार के मुख्यमंत्री कहां हैं. बिहारी मजदूरों को चुन चुनकर मारा जा रहा है और आप मुंह में दही जमाए बैठे हैं, हिम्मत नहीं हो पा रही है बोलने की,आतंकी आपके रिश्तेदार हैं कि मोदी जी आपके रिश्तेदार हैं, किसकी वजह से नीतीश कुमार चुप हैं."- असित नाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- कश्मीर की घटना पर कुशवाहा ने जताई चिंता, कहा- 'भारत सरकार को ज्यादा सजग होने की जरूरत'
वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि बिहारियों के हत्या का बदला केंद्र सरकार लेगी और इसको लेकर जम्मू कश्मीर में सेना ऑपरेशन भी चला रही है. बीजेपी के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा है कि विपक्ष जिस तरह आजकल अनर्गल बयानबाजी कर रहा है, उन्हें यह सोचना चाहिए कि इस बयान से कहीं ना कहीं पाकिस्तान को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें- वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला
"जिस समय कश्मीर में मार-मारकर कश्मीरी पंडितों को भगाया जाता था, उस समय विपक्ष के लोग कहां थे और धारा 370 हटाया गया है तो विपक्ष के लोगों को दर्द हो रहा है. कश्मीर को और ज्यादा सुरक्षित बनाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. वह काम अब दिखने भी लगा है. वहां कुछ बैठे हुए चरमपंथी लोग इस घटना का अंजाम दे रहे हैं. लेकिन वहां हमारी सेना तैनात है. लगातार कांबिंग ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं."- अखिलेश सिंह,प्रवक्ता, बीजेपी
यह भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान को नसीब नहीं हुई भागलपुर की मिट्टी, क्या यही है इंसाफ?
अखिलेश सिंह ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे मुद्दे पर विपक्ष को अपनी सरकार को नहीं कोसना चाहिए, बल्कि ऐसा बयान देना चाहिए जिससे कि पाकिस्तान की बोलती बंद की जा सके. क्योंकि जिस तरह का कारनामा पाकिस्तान कश्मीर में अभी भी कर रहा है, निश्चित तौर पर इसका एकजुट होकर जवाब देना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार पीड़ित परिजन को हर संभव मदद कर रही है. जहां तक होगा उन्हें मदद किया जाएगा. साथ ही बिहार से गए लोग पूरी तरह सुरक्षित हो इसको लेकर भी केंद्र सरकार से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'काम देखकर अचानक मार दी गोली..' पटना लाया गया कश्मीर में मारे गए अरविंद साह का पार्थिव शरीर
गौरतलब है कि बिहार वासियों की कश्मीर में हत्या को लेकर बिहार में आक्रोश और नाराजगी है. इसी महीने के 5 अक्टूबर को भागलपुर के वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी. वहीं, इसके बाद श्रीनगर में बांका के अरविंद कुमार साह को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. फिर 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के वानपोह में आतंकियों ने बिहार के अररिया के रहने वाले राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव की हत्या कर दी. इस हमले में घायल चुनचुन ऋषि का इलाज चल रहा है.