ETV Bharat / state

'कांग्रेस में कभी नहीं होगी टूट, JDU वाले ख्याली पुलाव पकाते रहें' - rss ideology

बिहार में सियासी उबाल चरम पर है. पशुपति पारस समेत 5 सासंदों के बागी तेवर के बाद लोजपा में टूट हो गई है. बंगले में दरार के बाद अब जदयू नेता पंजे में बिखराव की बात कह रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने जदयू नेता को जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:08 PM IST

पटना: लोजपा (LJP) में टूट के बाद अब सबकी निगाहें कांग्रेस (Congress) पर है. 'बंगले' में फूट के बाद बिहार में 'पंजे' की बिखराव की चर्चा होने लगी है. इस मामले पर अब कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress Spokesperson Rajesh Rathore) ने जदयू पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: LJP में टूट पर बोली कांग्रेस, JDU ने किया राजनीतिक भ्रष्टाचार

कांग्रेस में कोई टूट नहीं
कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार कांग्रेस में कोई टूट नहीं हो सकती है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जब महागठबंधन से अलग होकर एनडीए (NDA) में गए थे. उस समय भी जदयू (JDU leader) नेता कहते-फिरते थे कि कांग्रेस के 18 से 20 विधायक उनके साथ आएंगे, लेकिन क्या हुआ सबने देखा.

देखें रिपोर्ट

थर्ड डिवीजन से पास हैं नीतीश कुमार
उन्होंने नीतीश कुमार को थर्ड डिवीजन (Third Division) का विद्यार्थी बताते हुए कहा, 'वे थर्ड डिवीजन से चुनाव में पास हुए हैं. फिर भी इन्हें सत्ता में फर्स्ट डिवीजन बने रहने का शौक है. जो कभी पूरा नहीं होगा. कांग्रेस के विधायक को लेकर जो बात उनके नेता कह रहे हैं, वह दिवास्वप्न है. जो कभी पूरा नहीं होगा'.

'नीतीश कुमार बिहार में जोडतोड़ की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उनको पता होना चाहिए कि कांग्रेस के लोग संघ की विचारधारा पर चलने वाले नहीं हैं. वे महात्मा गांधी की विचारधारा को मानने वाले हैं. उन्हें कोई उस विचारधारा से अलग नहीं कर सकता है'.- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

जनता सब देख रही है
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में जो काम एनडीए के लोग कर रहे हैं. जनता उसे देख रही है और समय आने पर जबाव भी देगी.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के सीएम नीतीश पर 10 बड़े हमले, जिसका अब भुगतना पड़ रहा अंजाम

यह भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ने पशुपति पारस को दी LJP संसदीय दल के नेता की मान्यता

पटना: लोजपा (LJP) में टूट के बाद अब सबकी निगाहें कांग्रेस (Congress) पर है. 'बंगले' में फूट के बाद बिहार में 'पंजे' की बिखराव की चर्चा होने लगी है. इस मामले पर अब कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress Spokesperson Rajesh Rathore) ने जदयू पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: LJP में टूट पर बोली कांग्रेस, JDU ने किया राजनीतिक भ्रष्टाचार

कांग्रेस में कोई टूट नहीं
कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार कांग्रेस में कोई टूट नहीं हो सकती है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जब महागठबंधन से अलग होकर एनडीए (NDA) में गए थे. उस समय भी जदयू (JDU leader) नेता कहते-फिरते थे कि कांग्रेस के 18 से 20 विधायक उनके साथ आएंगे, लेकिन क्या हुआ सबने देखा.

देखें रिपोर्ट

थर्ड डिवीजन से पास हैं नीतीश कुमार
उन्होंने नीतीश कुमार को थर्ड डिवीजन (Third Division) का विद्यार्थी बताते हुए कहा, 'वे थर्ड डिवीजन से चुनाव में पास हुए हैं. फिर भी इन्हें सत्ता में फर्स्ट डिवीजन बने रहने का शौक है. जो कभी पूरा नहीं होगा. कांग्रेस के विधायक को लेकर जो बात उनके नेता कह रहे हैं, वह दिवास्वप्न है. जो कभी पूरा नहीं होगा'.

'नीतीश कुमार बिहार में जोडतोड़ की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उनको पता होना चाहिए कि कांग्रेस के लोग संघ की विचारधारा पर चलने वाले नहीं हैं. वे महात्मा गांधी की विचारधारा को मानने वाले हैं. उन्हें कोई उस विचारधारा से अलग नहीं कर सकता है'.- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

जनता सब देख रही है
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में जो काम एनडीए के लोग कर रहे हैं. जनता उसे देख रही है और समय आने पर जबाव भी देगी.

यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के सीएम नीतीश पर 10 बड़े हमले, जिसका अब भुगतना पड़ रहा अंजाम

यह भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ने पशुपति पारस को दी LJP संसदीय दल के नेता की मान्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.