पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री मदन सहनी ( Minister Madan Sahni ) से जुड़े विवाद को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है.
बिहार में चरम पर है भ्रष्टाचार
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीति आयोग ( NITI Aayog ) ने पहले ही बता दिया था कि बिहार में विकास ( Development In Bihar ) नहीं हुआ है. अब जो मामला सामने आया है उससे स्पष्ट है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में अफसरशाही: कोई बता गया, कोई छिपा गया!
सबकुछ आ गया है सामने
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से एक मंत्री दूसरे मंत्री को घूसखोर और दलाल कह रहे हैं. उससे सब कुछ सामने आ गया है. बिहार की जनता इसका जवाब जानना चाहती है कि बिहार में किस तरह से घूसखोरी और दलाली बढ़ी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना होगा.
इसे भी पढ़ें:बिहार को चला रहे हैं 5 ब्यूरोक्रेट, नीतीश मॉडल में जनप्रतिनिधियों का महत्व नहीं: मनोज झा
कौन है ट्रांसफर उद्योग का जनक?
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि बिहार में ट्रांसफर उद्योग का जनक कौन है और कौन वह चार अफसर हैं जो बिहार में ट्रांसफर, पोस्टिंग का उद्योग चलाते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम जानते हैं कि मुख्यमंत्री वैसे अफसरों पर लगाम नहीं लगा सकते हैं, लेकिन जो हालात बना हुआ है उसको लेकर अब उनके ही दल के नेता बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ समझ चुकी है कि वह किस तरह का सरकार चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:लालू से नहीं मिलेंगे मदन सहनी, कहा- 'मैं एहसान फरामोश नहीं, नीतीश ही मेरे नेता'
मुख्यमंत्री दें अपना इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कहते आए हैं कि बिहार में कानून का राज है. लेकिन राज्य में घूसखोरी और दलाली को लेकर कुछ नहीं कहते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम मांग करते हैं कि लगातार सत्ता में बने रहने वाले मुख्यमंत्री बिहार में घूसखोरी और दलाली रोकने में नाकाम हैं तो वह अपना इस्तीफा सौंप दें. साथ ही बिहार की जनता से माफी मांगे कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा है और उसे रोकने में वह सफल नहीं हो पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:मदन सहनी के इस्तीफा पर बोले RCP, अधिकारियों और मंत्रियों की ट्रेनिंग है जरूरी