ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में कांग्रेस ने माना- महागठबंधन दलों ने नहीं किया सहयोग, सदानंद सिंह रहे नदारद - congress

इस बैठक में ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने माना कि कांग्रेस की हार गठबंधन के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. सहयोगी दलों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में नहीं पूछा इसलिए महागठबंधन की हार हुई है.

समीक्षा बैठक में शामिल नेता
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 3:32 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई. यह बैठक सदाकत आश्रम में हुई. जिसमें सभी जिला अध्यक्षों ने महागठबंधन पर सवाल उठाया है. कांग्रेस के ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने एक सुर में आरजेडी और अन्य सहयोगी दलों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.

लोकसभा चुनाव में हार का कारण जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में आज समीक्षा बैठक की जा रही है. सदाकत आश्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में लगभग कुछ जिला अध्यक्ष को छोड़कर बाकी सभी जिला अध्यक्ष शामिल हुए हैं. मदन मोहन झा समेत कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी समीक्षा बैठक में पहुंचे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सारण

हार के लिए महागठबंधन जिम्मेदार
इस बैठक में ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने माना कि कांग्रेस की हार गठबंधन के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. सहयोगी दलों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में नहीं पूछा इसलिए महागठबंधन की हार हुई है. आगे सभी जिला अध्यक्षों ने एक ही सुर में कहा कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ी तो कांग्रेस के हित में होगा.

जिलाध्यक्षों के आरोप
सारण से आए जिला अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सारण की सीट पर चंद्रिका राय की हार की वजह तेज प्रताप का विरोध था. सारण में कांग्रेस नेताओं को आरजेडी ने चुनाव के समय नहीं पूछा और तेजप्रताप चंद्रिका राय के खिलाफ बार-बार बोल रहे थे. इसकी वजह से वहां पर महागठबंधन की हार हुई है.

समीक्षा बैठक में शामिल नेता

अखिलेश सिंह का बयान
वहीं चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने माना कि मिथिलांचल में हमें सीट मिलनी चाहिए थी. कहीं ना कहीं गड़बड़ी हुई जिसके चलते चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष होने के नाते मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और जमीनी स्तर से जुड़कर जिला अध्यक्षों के साथ हार की समीक्षा कर रहा हूं.

कौकब कादरी का बयान
वहीं समीक्षा बैठक में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि हार की समीक्षा को लेकर जिला अध्यक्षों की बैठक हो रही है. इस बैठक में हार की हर पहलू पर चर्चा की जा रही है और जो गलतियां हुई हैं. किस कारण से चुनाव हारे हैं. उसको लेकर सभी नेताओं से मंत्रणा की जाएगी.

बैठक में नहीं पहुंचे सदानंद सिंह
इस समीक्षा बैठक की खास बात यह रही कि कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह नहीं पहुंचे हैं पार्टी सूत्रों की मानें तो सदानंद सिंह प्रदेश के नेताओं से खफा चल रहे हैं.

पटना: लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई. यह बैठक सदाकत आश्रम में हुई. जिसमें सभी जिला अध्यक्षों ने महागठबंधन पर सवाल उठाया है. कांग्रेस के ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने एक सुर में आरजेडी और अन्य सहयोगी दलों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.

लोकसभा चुनाव में हार का कारण जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में आज समीक्षा बैठक की जा रही है. सदाकत आश्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में लगभग कुछ जिला अध्यक्ष को छोड़कर बाकी सभी जिला अध्यक्ष शामिल हुए हैं. मदन मोहन झा समेत कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी समीक्षा बैठक में पहुंचे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सारण

हार के लिए महागठबंधन जिम्मेदार
इस बैठक में ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने माना कि कांग्रेस की हार गठबंधन के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. सहयोगी दलों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में नहीं पूछा इसलिए महागठबंधन की हार हुई है. आगे सभी जिला अध्यक्षों ने एक ही सुर में कहा कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ी तो कांग्रेस के हित में होगा.

जिलाध्यक्षों के आरोप
सारण से आए जिला अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सारण की सीट पर चंद्रिका राय की हार की वजह तेज प्रताप का विरोध था. सारण में कांग्रेस नेताओं को आरजेडी ने चुनाव के समय नहीं पूछा और तेजप्रताप चंद्रिका राय के खिलाफ बार-बार बोल रहे थे. इसकी वजह से वहां पर महागठबंधन की हार हुई है.

समीक्षा बैठक में शामिल नेता

अखिलेश सिंह का बयान
वहीं चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने माना कि मिथिलांचल में हमें सीट मिलनी चाहिए थी. कहीं ना कहीं गड़बड़ी हुई जिसके चलते चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष होने के नाते मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और जमीनी स्तर से जुड़कर जिला अध्यक्षों के साथ हार की समीक्षा कर रहा हूं.

कौकब कादरी का बयान
वहीं समीक्षा बैठक में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि हार की समीक्षा को लेकर जिला अध्यक्षों की बैठक हो रही है. इस बैठक में हार की हर पहलू पर चर्चा की जा रही है और जो गलतियां हुई हैं. किस कारण से चुनाव हारे हैं. उसको लेकर सभी नेताओं से मंत्रणा की जाएगी.

बैठक में नहीं पहुंचे सदानंद सिंह
इस समीक्षा बैठक की खास बात यह रही कि कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह नहीं पहुंचे हैं पार्टी सूत्रों की मानें तो सदानंद सिंह प्रदेश के नेताओं से खफा चल रहे हैं.

Intro: लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों ने आरजेडी और सहयोगी दलों पर ठिकरा फोड़ा, जिला अध्यक्षों ने गठबंधन पर भी कई तरह के सवाल खड़ा किए हैं---


Body:पटना लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों को की बैठक बुलाई है यह बैठक सदाकत आश्रम में हो रही है जिसमें सभी जिला अध्यक्षों ने महागठबंधन पर सवाल उठाया है कांग्रेस के ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने एक सुर में आरजेडी और अन्य सहयोगी दलों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है जिला अध्यक्षों ने कहा कि अगर बिहार में पार्टी अपने बूते चुनाव लड़की तो नतीजा बेहतर होता

लोकसभा चुनाव में हार का कारण जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में आज समीक्षा बैठक की जा रही है सदाकत आश्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक मैं लगभग कुछ जिला अध्यक्ष कों को छोड़कर बाकी सभी जिला अध्यक्ष शामिल हुए हैं मदन मोहन झा समेत कार्यकारी अध्यक्ष कोको कादरी चुनाव प्रचार समिति के अखिलेश सिंह भी समीक्षा बैठक में पहुंचे हैं

इस बैठक में ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने माना कि कांग्रेस की हार गठबंधन के कारण नुकसान उठाना पड़ा है सहयोगी दलों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में नहीं पूछा इसलिए महागठबंधन की हार हुई है आगे सभी जिला अध्यक्षों ने एक ही सुर में कहा की 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़े तो कांग्रेस की हित में होगा


सारण से आए जिला अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहां की सारण की सीट पर चंद्रिका राय की हार का वजह तेज प्रताप का विरोध था सारण में कांग्रेस नेताओ आरजेडी ने चुनाव के समय नहीं पूछा और तेजप्रताप चंद्रिका राय के खिलाफ बार-बार बोल रहे थे इसकी वजह से वहां पर महागठबंधन की हार हुई है कांग्रेस अपना पूरा दम लगा दी थी सारण में चंद्रिका राय को जिताने के लिए।

वही चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह चीन ने माना कि मिथिलांचल में हमें सीट मिलने चाहिए थी कहीं ना कहीं गड़बड़ी हुई जिसके चलते हैं चुनाव हारे हुए हैं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष होने के नाते मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और जमीनी स्तर से जुड़े हैं जिला अध्यक्षों को साथ हार की समीक्षा कर रहा हूं।
वही समीक्षा बैठक में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी ने कहा कि हार की समीक्षा को लेकर जिला अध्यक्षों की बैठक हो रही है इस बैठक में हार हर पहलू पर चर्चा की जा रही है और जो गलतियां हुई है किस कारण से चुनाव हारे हैं उसको लेकर सभी नेताओं से मंत्रणा की जाएगी





Conclusion: हम आपको बता दें कि आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर मदन मोहन जहान है समीक्षा बैठक बुलाई थी इस बैठक में कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को आना है लेकिन समीक्षा बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह नहीं पहुंचे हैं पार्टी सूत्रों की मानें तो सदानंद सिंह प्रदेश के नेताओं से खफा चल रहे हैं।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.