पटना: एक तरफ जहां बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में मायूसी छायी हुई है. प्रदेश कार्यालय से कांग्रेस के बड़े नेता नदारद हैं. कांग्रेस कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता मौजूद हैं जो टेलीविजन स्क्रीन पर नजर जमाए हुए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस रिजल्ट को देखने के बाद अब बेहतर परिणाम की तो उम्मीद नहीं है. हम लोगों यह यकीन था कि शायद महागठबंधन एक ताकत बनकर बढ़ेगा और एक संयुक्त ताकत बनकर बिहार में आएगा, पर ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके पीछे क्या कारण रही होगी, इस बारे में हम लोग सोच विचार कर रहे हैं.
गलतफहमी की शिकार हो गई जनता
क्या चौकीदार चोर है का नारा नहीं चल पाया इस सवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद और देश हित में काम करूंगा की बातों पर गलतफहमी की शिकार हो गई है. नरेंद्र मोदी ने देश हित की बातों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जिसका यह असर दिखता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया है, उससे लगता है कि निश्चित तौर पर जनता तक बातों को पहुंचाने का उनका कैंपेन हम लोगों से बेहतर रहा होगा.