ETV Bharat / state

जातीय जनगणना पर नीतीश की मोदी से होगी मुलाकात, बोले कांग्रेस सांसद- हमको नहीं लगता कि वे न्याय करेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके एक प्रतिनिधि मंडल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 3:17 PM IST

पटना: जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर 23 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक डेलिगेट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से इस प्रस्तावित मुलाकात को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह (Congress MP Akhilesh Singh) ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर होने वाली इस मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना की मांग करने वालों पर भड़के RK सिंह, कहा- Cast के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं ऐसे लोग

कंग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री प्रतिनिधि मंडल से ऐसे ही मिलते रहते हैं. जातीय जनगणना के मामले में उन्होंने कहा कि भी हमको नहीं लगता है कि वो न्याय करेंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि किसानों से आज तक एक बार भी प्रधानमंत्री ने बात नहीं की. किसान तीनों कानून को हटाने की बात कर रहे हैं, तो उसे वो अनसुना कर देते हैं.

देखें ये वीडियो

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि राज्य में जातीय जनगणना हो. जिससे समाज के सभी वर्गों की संख्या और उसकी आर्थिक स्थिति का पता लग सकेगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की मांग उनके सहयोगी जदयू की भी होगी. सांसद ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को सोचना चाहिये और पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए.

गौरतलब है कि बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर लगातार सियासत जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने 23 अगस्त को मुख्यमंत्री को मुलाकात के लिये समय दिया है.

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना: CM नीतीश की अगुवाई में PM मोदी से मिलने वाले शिष्टमंडल में जीतनराम मांझी भी होंगे शामिल

पटना: जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर 23 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक डेलिगेट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से इस प्रस्तावित मुलाकात को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह (Congress MP Akhilesh Singh) ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर होने वाली इस मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना की मांग करने वालों पर भड़के RK सिंह, कहा- Cast के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं ऐसे लोग

कंग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री प्रतिनिधि मंडल से ऐसे ही मिलते रहते हैं. जातीय जनगणना के मामले में उन्होंने कहा कि भी हमको नहीं लगता है कि वो न्याय करेंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि किसानों से आज तक एक बार भी प्रधानमंत्री ने बात नहीं की. किसान तीनों कानून को हटाने की बात कर रहे हैं, तो उसे वो अनसुना कर देते हैं.

देखें ये वीडियो

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि राज्य में जातीय जनगणना हो. जिससे समाज के सभी वर्गों की संख्या और उसकी आर्थिक स्थिति का पता लग सकेगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की मांग उनके सहयोगी जदयू की भी होगी. सांसद ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को सोचना चाहिये और पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए.

गौरतलब है कि बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर लगातार सियासत जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने 23 अगस्त को मुख्यमंत्री को मुलाकात के लिये समय दिया है.

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना: CM नीतीश की अगुवाई में PM मोदी से मिलने वाले शिष्टमंडल में जीतनराम मांझी भी होंगे शामिल

Last Updated : Aug 20, 2021, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.