ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद का दावा, कहा- पहले चरण में मिल रही 50 सीटें

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने पहले चरण के मतदान को लेकर दावा किया है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में महागठबंधन को 50 सीटें मिल रही हैं.

Patna
पटना
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:49 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान खत्म होते ही सभी पार्टियां जीत के दावे करने में जुट गई हैं. कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि पहले चरण का में मतदान में निश्चित तौर पर महागठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और पहले चरण के मतदान में इस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन मिला है.

बिहार में होगी बदलाव की लहर
कांग्रेस सांसद ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि इस बार बिहार में बदलाव की लहर बहुत आगे तक पहुंच चुकी हैं. चिराग पासवान के बयान को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जो कह रहे हैं कि जदयू बिहार में डबल डिजिट में भी सीट नहीं जीत पाएगा. निश्चित तौर पर वह सही कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोजपा नेता के उस बयान को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और लोजपा बिहार में सरकार बना रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार कहीं कोई गुंजाइश नहीं है बिहार में इस बार जनता बदलाव चाहती है और बेहतर विकल्प के रूप में महागठबंधन को जनता चुन रही है.

पहले चरण का मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. वहीं, पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को कराया गया. जिसमें सुबह 7 बजे से मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

पटना: बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान खत्म होते ही सभी पार्टियां जीत के दावे करने में जुट गई हैं. कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि पहले चरण का में मतदान में निश्चित तौर पर महागठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और पहले चरण के मतदान में इस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन मिला है.

बिहार में होगी बदलाव की लहर
कांग्रेस सांसद ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि इस बार बिहार में बदलाव की लहर बहुत आगे तक पहुंच चुकी हैं. चिराग पासवान के बयान को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जो कह रहे हैं कि जदयू बिहार में डबल डिजिट में भी सीट नहीं जीत पाएगा. निश्चित तौर पर वह सही कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोजपा नेता के उस बयान को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और लोजपा बिहार में सरकार बना रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार कहीं कोई गुंजाइश नहीं है बिहार में इस बार जनता बदलाव चाहती है और बेहतर विकल्प के रूप में महागठबंधन को जनता चुन रही है.

पहले चरण का मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. वहीं, पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को कराया गया. जिसमें सुबह 7 बजे से मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.