पटनाः बिहार विधान मंडल का अंतिम सत्र भी स्थगित हो गया. भाजपा ने दोनों सदनों को ठप करा दिया. विधान परिषद से बाहर आए कांग्रेस विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने पुलिस पर मिर्ची पाउडर (chili powder) फेंकने को लेकर भाजपा से सवाल किया. कहा कि इस तरह का काम कश्मीर में आतंकवादी और बस में पॉकेटमार करते हैं, जिस तरह से भाजपा ने पुलिस कर्मियों पर मिर्ची पाउडर फेंकने का काम किया है.
'हंगामा करना भाजपा के आदतों में सुमार': विधानमंडल सत्र स्थगित कराने पर प्रेमचंद्र ने कहा कि हंगामा करना तो भाजपा के आदतों में सुमार है. यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन सवाल है कि कल विधानसभा मार्च के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंकना कौन सा अपराध है. यह काम भाजपा वालों ने किया है. पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंकने के आरोप में भाजपा पर मुकदमा चलना चाहिए. आज तक इतने प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन कभी किसी ने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल नहीं किया है.
'प्रतिबंधित क्षेत्र में आए इसलिए लाठी चली': पटना में लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जिस संगठन ने जब भी प्रदर्शन किया है, उसे रोका गया है. पुलिस भी अपना काम कर रही थी. भाजपा वालों को जबाव देना चाहिए कि पुलिस पर मिर्ची पाउडर क्यों फेंका गया. लाठी चार्ज में विधायकों की पिटाई पर उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज में थोड़े देखा जाता है कि कौन विधायक है और कौन कार्यकर्ता है. प्रदर्शनकारी को खुद कानून का पालन करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं आना चाहिए था.
"सत्र को स्थगित कराना भाजपा के आदतों में सुमार है. भाजपा ने कल पुलिस कर्मियों पर मिर्ची पाउडर फेंकने का काम किया है. इस तरह के काम कश्मीर में आतंकी और बस में पॉकेटमार करता है. भाजपा को बताना चाहिए कि उसने इस तरह का काम क्यों किया. सरकार को भाजपा के खिलाफ मुकदमा दर्ज चलाना चाहिए." - प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस
क्या है मामलाः बता दें कि गुरुवार को शिक्षकों की मांगों के समर्थन में भाजपा ने विधानसभा मार्च निकाला था. डाकबंगला पहुंचने के बाद पुलिस ने मार्च रोकने की कोशिश की थी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प हुई थी. पुलिस पर मिर्ची पाउडर भी फेंका गया था. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद से बिहार में सियासी माहौल गरमा गया है. इधर, भाजपा का आरोप है कि लाठी चार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह की मौत हुई है.