पटनाः महाराष्ट्र की सियासत में मंगलवार को तेजी से घटनाक्रम हुआ. जहां पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए खुद भी अपने पद से इस्तीफा देने की घोषण कर दी. देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद बिहार कांग्रेस में जश्न का माहौल है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के नेतृत्व महाराष्ट्र में सरकार बनेगी और अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने आये सदन के सदस्य महाराष्ट्र की सियासी हलचल पर नजरें गड़ाए हुए थे. डिप्टी सीएम और सीएम के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी अलग-अलग राज्यों में जोड़-तोड़ कर सरकार बनाती आ रही है. लेकिन इस बार महाराष्ट्र में उसे मुंहकी खानी पड़ी है.
अजीत पवार को दिया गया लालच
अजीत शर्मा ने कहा कि अजीत पवार को लालच दिया गया होगा. जिसके बाद बीजेपी के साथ जाने का फैसले लिया. हालांकि जनता की नाराजगी के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. कांग्रेस विधायक के मुताबिक अगर अजीत पवार ने अपनी गलती मान ली है तो अच्छी बात है. अजीत पवार ने जन भावनाओं का कदर करते हुए वापस आ गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार बनेगी और अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र मामले पर SC के फैसले से महागठबंधन में खुशी, नेता बोले- लोकतंत्र की हत्या करने वालों को मिला सबक
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कुकृती सबके सामने आ रही है. आगामी चुनावों में बीजेपी को जनात सबक सीखायेगी. वहीं, कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र के सियासी उथलपुथल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.