पटना : महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर खिंचतान जारी है. लगातार कांग्रेस के नेता आपस में बैठक कर रहे हैं. दिल्ली से पटना लौटे बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह ने एयरपोर्पट पर सीट शेयरिंग को लेकर कोई भी सीधा जवाब नहीं दिया.
कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हमने अपने घटक दलों को अपना फॉर्मूला बता दिया है. हमें उम्मीद है कि इस फॉर्मूले पर कहीं ना कहीं हमारे घटक दल अमल करेंगे.
'अब आरजेडी को लेना है फैसला'
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि महागठबंधन में एकजुटता बना रहे. सीट शेयरिंग के सवालों पर उन्होंने कहा कि अब तक बात नहीं बनी है. हमलोगों ने अपनी बात रख दी है. अब आरजेडी को फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी के साथ कांग्रेस का पुराना रिश्ता है. तेजस्वी यादव को राजनीति में बहुत आगे जाना है.
'कांग्रेस नहीं चाहती है अलग होना'
आरजेडी से अलग होने के सवाल पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमलोग ऐसा नहीं चाहते हैं. लेकिन अगर आरजेडी की तरफ से ऐसा कुछ होता है तो कांग्रेस भी फील्ड वर्क कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता-जर्नादन जिसे चाहती है उसे सत्ता में बैठा देती है लेकिन नहीं चाहती है तो जमीन पर ला देती है. फिलहाल महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच खिंचतान जारी है. दोनों पार्टियों में असमंजस की स्थिति है.