ETV Bharat / bharat

विधानसभा में सियासी ड्रामा: हेब्बालकर के समर्थकों ने की सीटी रवि पर कथित हमला करने की कोशिश - SUVARNA SOUDHA

कर्नाटक की महिला और बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने कथित तौर पर बीजेपी एमएलसी पर हमला करने की कोशिश की.

हेब्बालकर के समर्थकों पर सीटी रवि पर हमला करने की कोशिश की आरोप
हेब्बालकर के समर्थकों पर सीटी रवि पर हमला करने की कोशिश की आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

बेंगलुरु: कर्नाटक बेंगलुरु से 500 किलोमीटर उत्तर में सीमावर्ती शहर बेलगावी के सुवर्ण सौधा में गुरुवार को उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिले, जब महिला और बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने बीजेपी एमएलसी और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि पर मंत्री के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की.

हेब्बालकर के समर्थक सुरक्षा को तोड़ते हुए सुवर्ण सौधा में घुस गए और नेता विपक्ष आर अशोक से मुलाकात के बाद लौट रहे रवि पर हमला करने की कोशिश की और रवि के खिलाफ नारे भी लगाए. घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद मार्शलों ने रवि को हेब्बालकर के समर्थकों से बचाया और उन्हें अपने साथ ले गए. मामले में पुलिस ने करीब 25 लोगों को हिरासत में लिया है.

बेलगावी सिटी पुलिस कमिश्नर इदा मार्टिन ने कहा, "हम वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से इसकी जांच कर सकते हैं और इसके बारे में पूछताछ कर सकते हैं. हमने यहां (विधान सभा) से 50 लोगों को हिरासत में लिया है."

बसवराज होरट्टी के समक्ष शिकायत दर्ज
इससे पहले हेब्बलकर ने रवि पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान पर विधान परिषद में विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी के समक्ष शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक सुबह सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रवि की एक टिप्पणी को लेकर दोनों में बहस हुई. बहस के दौरान रवि ने सिद्धारमैया कैबिनेट की एकमात्र महिला मंत्री के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की. सिद्धारमैया ने भी टिप्पणियों की निंदा की.

'राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त'
हेब्बलकर के समर्थकों से बचने के बाद रवि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुवर्ण सौधा में धरने पर बैठ गए. उन्होंने होरट्टी के पास शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए कहा, "कुछ गुंडे अति संरक्षित सुवर्ण सौधा में घुसकर एमएलसी पर हमला करने की कोशिश करते हैं. इससे पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है."

रवि ने कहा, "मैंने हेब्बलकर पर कोई अश्लील टिप्पणी नहीं की है. उन्हें परिषद की कार्यवाही के वीडियो और ऑडियो फुटेज की जांच करने दें." दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद होरट्टी ने मंत्री के दावों की पुष्टि के लिए सदन की कार्यवाही के वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की समीक्षा का आदेश दिया, लेकिन कहा जा रहा है कि स्थगन के तुरंत बाद माइक्रोफोन बंद कर दिए गए थे.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद के लायक नहीं, ईटीवी भारत के सवाल पर बोले शिवराज सिंह चौहान

बेंगलुरु: कर्नाटक बेंगलुरु से 500 किलोमीटर उत्तर में सीमावर्ती शहर बेलगावी के सुवर्ण सौधा में गुरुवार को उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिले, जब महिला और बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थकों ने बीजेपी एमएलसी और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि पर मंत्री के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की.

हेब्बालकर के समर्थक सुरक्षा को तोड़ते हुए सुवर्ण सौधा में घुस गए और नेता विपक्ष आर अशोक से मुलाकात के बाद लौट रहे रवि पर हमला करने की कोशिश की और रवि के खिलाफ नारे भी लगाए. घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद मार्शलों ने रवि को हेब्बालकर के समर्थकों से बचाया और उन्हें अपने साथ ले गए. मामले में पुलिस ने करीब 25 लोगों को हिरासत में लिया है.

बेलगावी सिटी पुलिस कमिश्नर इदा मार्टिन ने कहा, "हम वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से इसकी जांच कर सकते हैं और इसके बारे में पूछताछ कर सकते हैं. हमने यहां (विधान सभा) से 50 लोगों को हिरासत में लिया है."

बसवराज होरट्टी के समक्ष शिकायत दर्ज
इससे पहले हेब्बलकर ने रवि पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान पर विधान परिषद में विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी के समक्ष शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक सुबह सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रवि की एक टिप्पणी को लेकर दोनों में बहस हुई. बहस के दौरान रवि ने सिद्धारमैया कैबिनेट की एकमात्र महिला मंत्री के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की. सिद्धारमैया ने भी टिप्पणियों की निंदा की.

'राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त'
हेब्बलकर के समर्थकों से बचने के बाद रवि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुवर्ण सौधा में धरने पर बैठ गए. उन्होंने होरट्टी के पास शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए कहा, "कुछ गुंडे अति संरक्षित सुवर्ण सौधा में घुसकर एमएलसी पर हमला करने की कोशिश करते हैं. इससे पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है."

रवि ने कहा, "मैंने हेब्बलकर पर कोई अश्लील टिप्पणी नहीं की है. उन्हें परिषद की कार्यवाही के वीडियो और ऑडियो फुटेज की जांच करने दें." दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद होरट्टी ने मंत्री के दावों की पुष्टि के लिए सदन की कार्यवाही के वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की समीक्षा का आदेश दिया, लेकिन कहा जा रहा है कि स्थगन के तुरंत बाद माइक्रोफोन बंद कर दिए गए थे.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद के लायक नहीं, ईटीवी भारत के सवाल पर बोले शिवराज सिंह चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.