नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विधि संकाय ने सोमवार देर रात को हुए छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन और घेराव के बाद सेमेस्टर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं छह जनवरी से होंगी. पहले ये परीक्षाएं 26 दिसंबर से प्रस्तावित थीं, लेकिन छात्र तिथि आगे बढ़ाने पर अड़े हुए थे. इसके लिए जोरदार प्रदर्शन किया था और रात को डीन अंजू वाली टिक्कू को लॉ सेंटर में बंद कर दिया थ. साथ ही छात्र सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने के बाद ही डीन को कैंपस से बाहर निकलने देने पर अड़े थे.
इसके बाद पुलिस ने आकर स्थिति को संभाला था और डीन को कैंपस से निकालकर उनके घर पहुंचाया था. इस विरोध प्रदर्शन के बाद डीयू प्रशासन की तरफ से सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. विधि संकाय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें परीक्षाएं छह जनवरी से कराए जाने की बात कही गई है. साथ ही अधूरे कोर्स को पूरा करने के लिए 24 दिसंबर से चार जनवरी तक रेमेडियल कक्षाएं भी संचालित होंगी. प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने आरोप लगाया था कि उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है और परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई है.
यह भी कहा गया था कि ज्यूरिस्पीडेंस जैसे विषय की पढ़ाई पूरी नहीं हुई है. इस कोर्स में भारतीय ज्ञान परंपरा को जोड़ा गया है और पहले के कानून इसमें शामिल हैं. ऐसे में इसका पाठ्यक्रम बहुत बढ़ गया है. शिक्षक इसे पूरा नहीं करा पाए हैं. इसलिए छात्र मांग कर रहे थे कि जब कक्षाएं देरी से शुरू हुई हैं तो परीक्षाएं भी देरी से हों. इसे लेकर सोमवार सुबह 10 बजे से छात्र प्रदर्शन पर बैठे थे. देर रात को प्रदर्शन उग्र हो गया था और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
यह भी पढ़ें-
अमित शाह के खिलाफ DU में प्रोटेस्ट, पुलिस ने AISA के 12 छात्रों को हिरासत में लिया
DU स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के पोर्टल पर लॉगिन प्रॉब्लम, स्टूडेंट्स परेशान