ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे में रचा इतिहास, दूसरे वनडे में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत - ZIM VS AFG 2ND ODI

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 232 रनों के अंतर से हराकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.

AFGHANISTAN CRICKET TEAM
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (ACB 'X' handle screen grab)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 19, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 7:51 PM IST

हरारे: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को जिम्बाब्वे को 232 रनों से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने वनडे में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 177 रनों से दर्ज की थी.

जिम्बाब्वे 54 रन पर ही ढेर
अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट दिया था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 17.5 ओवर में ही 54 रन पर ही ढेर हो गई. मेजबान टीम के केवल दो खिलाड़ी सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. अल्लाह गजनफर और नवीद जद्रान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह उमरजई ने भी दो और एक विकेट लिये.

सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शतकीय पारी
इससे पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक ने 191 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके अफगानिस्तान टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. सेदिकुल्लाह अटल ने 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 128 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली, जबकि अब्दुल मलिक शतक लगाने से चूक गए और 101 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 11 चौके शामिल थे. जिम्बाब्वे की ओर से न्यूमैन न्यामुरी ने तीन विकेट लिए जबकि ट्रेवर ग्वांडू ने दो विकेट मिले.

अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण धुल गया था. अब दूसरे वनडे में जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा. इससे पहले टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने सीरीज के आखिरी दो मैचों में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज जीत ली थी.

यह भी पढ़ें

जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट टीम का एलान, राशिद खान की 3 साल बाद वापसी, टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में जीती पहली टी20I सीरीज

हरारे: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को जिम्बाब्वे को 232 रनों से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने वनडे में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 177 रनों से दर्ज की थी.

जिम्बाब्वे 54 रन पर ही ढेर
अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट दिया था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 17.5 ओवर में ही 54 रन पर ही ढेर हो गई. मेजबान टीम के केवल दो खिलाड़ी सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. अल्लाह गजनफर और नवीद जद्रान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह उमरजई ने भी दो और एक विकेट लिये.

सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शतकीय पारी
इससे पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक ने 191 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके अफगानिस्तान टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. सेदिकुल्लाह अटल ने 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 128 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली, जबकि अब्दुल मलिक शतक लगाने से चूक गए और 101 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 11 चौके शामिल थे. जिम्बाब्वे की ओर से न्यूमैन न्यामुरी ने तीन विकेट लिए जबकि ट्रेवर ग्वांडू ने दो विकेट मिले.

अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण धुल गया था. अब दूसरे वनडे में जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा. इससे पहले टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने सीरीज के आखिरी दो मैचों में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज जीत ली थी.

यह भी पढ़ें

जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट टीम का एलान, राशिद खान की 3 साल बाद वापसी, टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में जीती पहली टी20I सीरीज

Last Updated : Dec 19, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.