हरारे: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को जिम्बाब्वे को 232 रनों से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने वनडे में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 177 रनों से दर्ज की थी.
जिम्बाब्वे 54 रन पर ही ढेर
अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट दिया था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 17.5 ओवर में ही 54 रन पर ही ढेर हो गई. मेजबान टीम के केवल दो खिलाड़ी सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. अल्लाह गजनफर और नवीद जद्रान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह उमरजई ने भी दो और एक विकेट लिये.
𝐎𝐧𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝 𝐁𝐨𝐨𝐤𝐬! 📚
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 19, 2024
Afghanistan's 232-run victory over Zimbabwe is their largest margin of victory in terms of runs in ODIs. Their previous biggest win was the 177-run win against South Africa, which came in September this year. 🙌#AfghanAtalan |… pic.twitter.com/uOY4z1qF9Y
सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शतकीय पारी
इससे पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक ने 191 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके अफगानिस्तान टीम को धमाकेदार शुरुआत दी. सेदिकुल्लाह अटल ने 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 128 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली, जबकि अब्दुल मलिक शतक लगाने से चूक गए और 101 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 11 चौके शामिल थे. जिम्बाब्वे की ओर से न्यूमैन न्यामुरी ने तीन विकेट लिए जबकि ट्रेवर ग्वांडू ने दो विकेट मिले.
RESULT | AFGHANISTAN WON BY 232 RUNS 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 19, 2024
AM Ghazanfar 3/9, Naveed Zadran (3/13), @fazalfarooqi10 (2/15) and @AzmatOmarzay (1/17) put on a dominant bowling effort to help #AfghanAtalan beat Zimbabwe by 232 runs and take a 1-0 lead in the series. 🙌
This is Afghanistan's biggest… pic.twitter.com/jvPpMSFD6j
अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण धुल गया था. अब दूसरे वनडे में जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा. इससे पहले टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने सीरीज के आखिरी दो मैचों में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज जीत ली थी.