पटना: देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम लोग से लेकर खास लोग सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जदयू और भाजपा की जो सरकार है, वह गरीब विरोधी है. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा जो पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट बढ़ाए गए हैं, उनमें सरकार कटौती करे.
ये भी पढ़ें: साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का किया विरोध
लोगों की बढ़ी परेशानी
विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव को लेकर परिषद पहुंचे प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जदयू और बीजेपी की सरकार में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उससे आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
"लगातार रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की जा रही है. लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. इससे साफ जाहिर है कि जदयू भाजपा की सरकार गरीब विरोधी सरकार है. यदि सरकार को अपने राज्य में आम लोगों को राहत देना है. तो सरकार वैट में कटौती करे. आम लोगों को राहत मिले, इसके लिए हम लोग आज परिषद में अपनी आवाज को उठाएंगे"- प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस नेता
ये भी पढ़ें: विधानसभा में उठा IAS अधिकारियों की कमी का मुद्दा, सरकार के जवाब से AIMIM नेता असंतुष्ट
बजट सत्र का आठवां दिन
बता दें बिहार विधान सभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है. सत्र काफी हंगामेदार चल रहा है. बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. विधानसभा हो या विधान परिषद दोनों सदनों में विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है.