पटना: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. दरअसल, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बंगाल में अमित शाह की रैली पर हुए हमले के जवाब में बीजेपी को नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने हिंसा का दोष बीजेपी के मत्थे मढ़ा और बीजेपी की तुलना अत्याचारियों से की है.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह संसद में थे तब भी उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के कदम जहां पड़ते हैं, वहां फूल खिलते हैं. कांग्रेस पार्टी आपसी भाईचारे की राजनीति करती है. जबकि बीजेपी की कदम जहां पड़ते हैं, वहां आग लगते हैं, हिंसा होती है क्योंकि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है.
बीजेपी की कमियां गिनााई
कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से 4 करोड़ 73 लाख लोग बेरोजगार हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि नोटबंदी के कारण देश के हजारों मध्यम उद्योग बंद हो गए. जिसके कारण करोड़ों लोग बेरोजगारी के शिकार हुए. उन्होंने कहा कि देश के सभी वर्गों को मोदी ने ठगा है. जिसमें किसान, नौजवान और मजदूर मुख्य रूप से शामिल हैं.
दिखावा है 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'
आजाद ने मोदी सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के स्लोगन को भी झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि बच्चियों की शिक्षा के लिए खर्च करने वाले बजट से 20 फीसदी राशि खर्च ही नहीं की जा सकी है. किसी विभाग की राशि खर्च नहीं होती है तो योजना सफल नहीं मानी जाती. उन्होंने सुधार और विकास को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. यानि 5 वर्षों में 10 करोड़ रोजगार. रोजगार देना तो दूर नोटबंदी और जीएसटी के कारण करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए.