ETV Bharat / state

कांग्रेस ने नीतीश से मांगा इस्तीफा, कहा- BJP ने कर रखा परेशान, नहीं चला पा रहे सरकार

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 4:51 PM IST

बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सियासत तेज है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर एनडीए सरकार पर बयानबाजी करते हुए सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांग लिया है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार से विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है. इसके चलते कामकाज ठप पड़ा है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के चलते सरकारी योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही हैं. एक-एक मंत्री को 5-5 मंत्रालय दे दिया गया है. जो उनसे संभल नहीं रहा है. नीतीश कुमार ठीक से सरकार नहीं चला पा रहे हैं. उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी लगातार नीतीश पर दबाव बना रही है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ असहज हैं. बीजेपी और जदयू के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है. नीतीश जी को अब कोई निर्णय लेना चाहिए. बीजेपी के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है. बिहार विधानसभा में बीजेपी ने अपना स्पीकर बना लिया. बड़े मंत्रालय पर कब्जा कर लिया. नीतीश के करीबी सुशील मोदी को डिप्टी सीएम ना बनाकर बीजेपी ने दो अलग से डिप्टी सीएम बना दिया. बिहार चुनाव में लोजपा को जदयू के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव लड़वाया, जिसके कारण जदयू सिर्फ 43 सीटें ही जीती.

दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट

'बीजेपी नीतीश कुमार को पटखनी देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वो असहज हो रहे हैं. उन्हें एनडीए छोड़ देना चाहिए.'- शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासत
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और अन्य बीजेपी के बड़े नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. लेकिन नीतीश ने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. भाजपा की तरफ से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. नीतीश ने यहां तक कहा कि ऐसी स्थिति पहली बार सामने आई है. नहीं तो, हर कार्यकाल में मैं शुरुआत में ही मंत्रिमंडल विस्तार कर लेता था. बता दें 16 नवंबर 2020 को बिहार के मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार से विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है. इसके चलते कामकाज ठप पड़ा है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के चलते सरकारी योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही हैं. एक-एक मंत्री को 5-5 मंत्रालय दे दिया गया है. जो उनसे संभल नहीं रहा है. नीतीश कुमार ठीक से सरकार नहीं चला पा रहे हैं. उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी लगातार नीतीश पर दबाव बना रही है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ असहज हैं. बीजेपी और जदयू के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है. नीतीश जी को अब कोई निर्णय लेना चाहिए. बीजेपी के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है. बिहार विधानसभा में बीजेपी ने अपना स्पीकर बना लिया. बड़े मंत्रालय पर कब्जा कर लिया. नीतीश के करीबी सुशील मोदी को डिप्टी सीएम ना बनाकर बीजेपी ने दो अलग से डिप्टी सीएम बना दिया. बिहार चुनाव में लोजपा को जदयू के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव लड़वाया, जिसके कारण जदयू सिर्फ 43 सीटें ही जीती.

दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट

'बीजेपी नीतीश कुमार को पटखनी देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वो असहज हो रहे हैं. उन्हें एनडीए छोड़ देना चाहिए.'- शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासत
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और अन्य बीजेपी के बड़े नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. लेकिन नीतीश ने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. भाजपा की तरफ से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. नीतीश ने यहां तक कहा कि ऐसी स्थिति पहली बार सामने आई है. नहीं तो, हर कार्यकाल में मैं शुरुआत में ही मंत्रिमंडल विस्तार कर लेता था. बता दें 16 नवंबर 2020 को बिहार के मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

Last Updated : Jan 9, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.