पटना: विधान परिषद में गुरुवार को एक सवाल के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता भड़क उठे. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि अब नीतीश कुमार की सरकार ही जल्द जाने वाली है. उन्होंने बिहार पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया, जिस पर सीएम ने उन्हें जवाब दिया था.
क्या था वाकया?
बिहार विधान परिषद में प्रेमचंद मिश्रा ने एक सवाल उठाया था. दरअसल, उन्होंने सवाल किया कि राज्य में प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस प्रदर्शनकारियों के सिर पर डंडा मारती है, जो कि बिहार पुलिस मैन्युअल के खिलाफ है. इस बात के जवाब में सरकार की तरफ से विजेंद्र यादव ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बिहार पुलिस पूरी तरह पुलिस मैनुअल का पालन कर रही है.
सीएम ने दिया था जवाब
इसी दौरान सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो अच्छा है कि बिहार पुलिस अपने मैनुअल के हिसाब से काम कर रही है. आपको याद होगा कि आपातकाल के दौरान आप की सरकार थी और माथे पर बंदूक लगाकर पुलिस प्रदर्शन करने वालों को जेल ले जाती थी.
कांग्रेस नेता का पलटवार
सीएम के जवाब पर प्रेमचंद मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने जो गलतियां की थी, उसकी सजा उन्हें मिली थी. आपातकाल के बाद कांग्रेस की सरकार चली गई थी. ऐसे में सीएम के जवाब से साफ है कि अब उनकी भी सरकार जाने वाली है.