पटना: छपरा में हुए पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह पुलिस महकमा और डीजीपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, इन आरोपों पर जेडीयू नेता और ग्रामीण विकास मंत्री ने सरकार का बचाव किया है.
'कमजोर हो रही पुलिस'
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के डीजीपी जिस तरह से बातें करते हैं, उस मुताबिक उनकी कार्यशैली नहीं दिखती है. दिनों-दिन पुलिस कमजोर होती जा रही है. अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका खामियाजा सरकार को भी भुगतना पड़ेगा.
छपरा: SIT और अपराधियों में मुठभेड़, दारोगा और सिपाही की मौत
बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी- श्रवण कुमार
सदानंद सिंह के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. जो भी अपराधी इस घटना में शामिल हैं. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वह बहुत जल्द ही सलाखों के पीछे नजर आएंगे.
'सीएम के शासन में नहीं बचेंगे अपराधी'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है और सरकार अपना काम कर रही है. नीतीश कुमार के शासन में कोई भी अपराधी बच नहीं पाया है. जो भी इस घटना में शामिल हैं उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. पुलिस अपना काम कर रही है.