पटना: बिहार में कांग्रेस चुनावी बिगुल फूंकने के लिए अपने लाव-लश्कर के साथ पूरी तरह तैयार हो गई है. पहले चरण में 19 जिलों में महासम्मेलन होगा. एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को नेता संबोधित करेंगे. एक सितंबर से उत्तर बिहार से शुरू हो रहे बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के पहले चरण की सफलता के लिए पार्टी ने 19 जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने पर्यवेक्षक नियुक्त करने के बाद बताया कि महासम्मेलन के दो दिन पूर्व पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाले जिलों में मीडिया से मुखातिब होकर उन्हें बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन की पूरी जानकारी देंगे. संबंधित जिले की दो विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कौन से नेता संबोधित करेंगे यह जानकारी भी मीडिया को दी जाएगी. इस दौरान जिले के पार्टी अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक
डॉ. झा ने बताया कि पूर्वी चंपारण के लिए प्रतिमा कुमारी दास और पश्चिम चंपारण के लिए मनोज कुमार सिंह पर्यवेक्षक होंगे. वैशाली के लिए जया मिश्रा पर्यवेक्षक बनाई गई हैं. वहीं मुजफ्फरपुर के लिए शरवत जहां फातेमा, सीतामढ़ी आनंद माधव, शिवहर आदित्य मिश्रा, गापेालगंज डॉ. अशोक गगन, सिवान, प्रो. विकास कृष्ण सिंह, सारण अनिता यादव, मधुबनी चंद्रबली ठाकुर, दरभंगा आभा देवी को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
पहले चरण के बाद दक्षिण बिहार के जिलों में होगा सम्मेलन
इनके अलावा समस्तीपुर में मनोज कुमार पांडेय, सहरसा अरविंद कुमार चौधरी, सुपौल डॉ. तारानंद सदा, मधेपुरा जयप्रकाश चौधरी, अररिया रवींद्र मिश्रा, पूर्णिया केशर कुमार सिंह, किशनगंज कैसरअली खान और कटिहार के लिए मनीष यादव पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पहले चरण का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दक्षिण बिहार के जिलों में यह सम्मेलन प्रारंभ होगा. जिसके लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे.