ETV Bharat / state

मांझी के बयान को कांग्रेस का समर्थन, कहा- 2 क्यों इससे अधिक भी हो सकते हैं डिप्टी सीएम - विधानसभा चुनाव

बिहार में 5 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में मांझी के बयान से महागठबंधन में ऊहापोह की स्थिति बनी है. मांझी के बयान पर कांग्रेस का कहना है कि 2 क्या इससे अधिक डिप्टी सीएम बन सकते हैं, लेकिन पहले चुनाव में महागठबंधन को जीत दिलाना है.

महागठबंधन में मांझी की मांग
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:55 PM IST

पटनाः अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एनडीए और महागठबंधन के तमाम दल अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हैं. हालांकि दोनों गठबंधन में सीएम फेस को लेकर रस्साकस्सी चल रही है. महागठबंधन में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने 1 सीएम और 2 डिप्टी सीएम अलग-अलग समाज से महागठबंधन की सरकार में नियुक्त करने की मांग की थी, जिससे गठबंधन के नेता असमंजस में हैं. हालांकि मांझी के बयान का खुलकर कोई विरोध भी नहीं कर पा रहा है.

former cm jeetan ram manjhi
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए और महागठबंधन में अभी भी माथापच्ची जारी है. लेकिन महागठबंधन के सबसे अनुभवी नेता और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बयान से सहयोगी नेताओं के माथे पर शिकन आ रहा है. मांझी की मांग पर राजद कुछ भी बोलने से बचती दिख रही है.

मांझी ने तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया है प्रण
राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि जीतन राम मांझी महागठबंधन में सबसे प्रमुख नेता है. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण लिया है. मांझी कह चुके हैं कि जब तक तेजस्वी को सीएम नहीं बनायेंगे, राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. महागठबंधन में उपमुख्यमंत्री के सवाल पर राजद नेता ने कहा कि सभी दल के नेता इस पर बैठ कर फैसला लेंगे. महागठबंधन की सरकार बनने पर मांझी, तेजस्वी, कुशवाहा आपस में बैठकर इन मुद्दों पर इस पर फैसला करेंगे.

rjd mla vijay prakash
राजद विधायक विजय प्रकाश

2 की जगह हो सकते हैं 4 डिप्टी सीएम
वहीं, जीतन राम मांझी के इस बयान के पर कांग्रेस ने नरम रुख अपनाया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस बात पर हांमी भरी है. लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का बनाने का सवाल नहीं है. पहले महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में विजय दिलाना है. राजेश राठौर ने बताया कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कितने उप मुख्यमंत्री होंगे, यह भविष्य में तय होगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने मांझी के बयान से भी आगे जाते हुए कहा कि यदि सरकार बनती है तो 2 उपमुख्यमंत्री के बदले इससे अधिक उपमुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी 4 डिप्टी सीएम हैं. लेकिन यह शीर्ष नेतृत्व ही तय करता है कि कौन सीएम बनेगा और कितना पोस्ट उपमुख्यमंत्री का होगा.

rajesh rathod
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

मांझी ने तेजस्वी से की थी मांग
गौरतलब है कि इससे पहले मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. मांझी ने कहा था कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो उनकी एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाली बात माननी होगी. इसमें तीन समुदाय को जगह दी जायेगी. पिछड़ा/अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक के लोग इसमें शामिल होंगे. खास बात यह है कि महिला की भी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. मांझी ने कहा कि इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बात करेंगे. मांझी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो सरकार को नहीं मानेंगे. साथ ही उस सरकार में शामिल नहीं होंगे.

तेजस्वी को अनुभवहीन बता चुके हैं मांझी
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण कर चुके मांझी तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी समय-समय पर सवाल खड़ा करते रहे हैं. इससे पहले मांझी तेजस्वी को अनुभवहीन भी करार दे चुके हैं. जिसपर राजद समेत अन्य दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जहां, आरजेडी ने मांझी को अभिभावक बताया और तेजस्वी को राह दिखाने वाला बताया. वहीं, कांग्रेस ने मांझी के बयान पर कहा कि महागठबंधन एकजुट है. किसी तरह का कोई भी दिक्कत नहीं है.

मांझी के बयान पर महागठबंधन में ऊहापोह की स्थिति

उपचुनाव में महागठबंधन की अग्निपरीक्षा
जबकि आरएलएसपी नेता वृषण पटेल ने कहा कि बार-बार इस तरह का बयान मीडिया में देना महागठबंधन को कमजोर करने जैसा है. अगर किसी को कोई परेशानी है, तो आपस में मिलजुल कर बात कर लें. गौरतलब कि बिहार में 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव में महागठबंधन की एकता के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने का दबाब है. लोकसभा में खराब प्रदर्शन को भूलकर महागठबंधन का जनाधार बढ़ाने का जिम्मा भी है.

पटनाः अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एनडीए और महागठबंधन के तमाम दल अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हैं. हालांकि दोनों गठबंधन में सीएम फेस को लेकर रस्साकस्सी चल रही है. महागठबंधन में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने 1 सीएम और 2 डिप्टी सीएम अलग-अलग समाज से महागठबंधन की सरकार में नियुक्त करने की मांग की थी, जिससे गठबंधन के नेता असमंजस में हैं. हालांकि मांझी के बयान का खुलकर कोई विरोध भी नहीं कर पा रहा है.

former cm jeetan ram manjhi
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए और महागठबंधन में अभी भी माथापच्ची जारी है. लेकिन महागठबंधन के सबसे अनुभवी नेता और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बयान से सहयोगी नेताओं के माथे पर शिकन आ रहा है. मांझी की मांग पर राजद कुछ भी बोलने से बचती दिख रही है.

मांझी ने तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया है प्रण
राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि जीतन राम मांझी महागठबंधन में सबसे प्रमुख नेता है. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण लिया है. मांझी कह चुके हैं कि जब तक तेजस्वी को सीएम नहीं बनायेंगे, राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. महागठबंधन में उपमुख्यमंत्री के सवाल पर राजद नेता ने कहा कि सभी दल के नेता इस पर बैठ कर फैसला लेंगे. महागठबंधन की सरकार बनने पर मांझी, तेजस्वी, कुशवाहा आपस में बैठकर इन मुद्दों पर इस पर फैसला करेंगे.

rjd mla vijay prakash
राजद विधायक विजय प्रकाश

2 की जगह हो सकते हैं 4 डिप्टी सीएम
वहीं, जीतन राम मांझी के इस बयान के पर कांग्रेस ने नरम रुख अपनाया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस बात पर हांमी भरी है. लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का बनाने का सवाल नहीं है. पहले महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में विजय दिलाना है. राजेश राठौर ने बताया कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कितने उप मुख्यमंत्री होंगे, यह भविष्य में तय होगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने मांझी के बयान से भी आगे जाते हुए कहा कि यदि सरकार बनती है तो 2 उपमुख्यमंत्री के बदले इससे अधिक उपमुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी 4 डिप्टी सीएम हैं. लेकिन यह शीर्ष नेतृत्व ही तय करता है कि कौन सीएम बनेगा और कितना पोस्ट उपमुख्यमंत्री का होगा.

rajesh rathod
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

मांझी ने तेजस्वी से की थी मांग
गौरतलब है कि इससे पहले मांझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. मांझी ने कहा था कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो उनकी एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाली बात माननी होगी. इसमें तीन समुदाय को जगह दी जायेगी. पिछड़ा/अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक के लोग इसमें शामिल होंगे. खास बात यह है कि महिला की भी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. मांझी ने कहा कि इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बात करेंगे. मांझी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो सरकार को नहीं मानेंगे. साथ ही उस सरकार में शामिल नहीं होंगे.

तेजस्वी को अनुभवहीन बता चुके हैं मांझी
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण कर चुके मांझी तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी समय-समय पर सवाल खड़ा करते रहे हैं. इससे पहले मांझी तेजस्वी को अनुभवहीन भी करार दे चुके हैं. जिसपर राजद समेत अन्य दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जहां, आरजेडी ने मांझी को अभिभावक बताया और तेजस्वी को राह दिखाने वाला बताया. वहीं, कांग्रेस ने मांझी के बयान पर कहा कि महागठबंधन एकजुट है. किसी तरह का कोई भी दिक्कत नहीं है.

मांझी के बयान पर महागठबंधन में ऊहापोह की स्थिति

उपचुनाव में महागठबंधन की अग्निपरीक्षा
जबकि आरएलएसपी नेता वृषण पटेल ने कहा कि बार-बार इस तरह का बयान मीडिया में देना महागठबंधन को कमजोर करने जैसा है. अगर किसी को कोई परेशानी है, तो आपस में मिलजुल कर बात कर लें. गौरतलब कि बिहार में 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव में महागठबंधन की एकता के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने का दबाब है. लोकसभा में खराब प्रदर्शन को भूलकर महागठबंधन का जनाधार बढ़ाने का जिम्मा भी है.

Intro: पूर्व मुख्यमंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने 1 मुख्यमंत्री दो उपमुख्यमंत्री की मांग को लेकर असमंजस में पड़ गए महागठबंधन के नेता माझी के बयान का भी नहीं कर रहे हैं खंडन---


Body:पटना--- अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एमडीएनए अपनी ताकत बढ़ाना शुरू कर दी है लेकिन मुख्यमंत्री के उम्मीदवारी को लेकर एनडीए और महागठबंधन में अभी भी माथापच्ची जारी है ,लेकिन महागठबंधन के सबसे अनुभवी नेता और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से महागठबंधन के नेताओं को असमंजस में डाल दिया है जीतन राम मांझी ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो एक मुख्यमंत्री दो उप मुख्यमंत्री होंगे जिसमें उप मुख्यमंत्री का कुर्सी दलित पिछड़ों को दिया जाएगा माझी के इस बयान के बाद ही महागठबंधन के नेता असमंजस में पड़ गए हालाकी जीतन राम मांझी के इस मांग को महागठबंधन के नेता खारिज तो नहीं कर रहे हैं लेकिन असमंजस में जरूर दिख रहे हैं। महागठबंधन के सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने जीता ना माझी के इस मांग पर कुछ बोलने से तो बच रही है लेकिन आरजेडी के विधायक विजय प्रकाश यादव ने कहा है कि जीतन राम मांझी महागठबंधन में सबसे ज्वार नेता हैं और उन्होंने ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण भी लिया हुआ है राहत उपमुख्यमंत्री का सवाल तो महागठबंधन में चार पार्टियां हैं सभी आपस में बैठकर यह तय कर लेंगे की महागठबंधन की सरकार बनती है तो सीएम और डिप्टी सीएम के कितने पोस्ट होंगे।

वही जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी उनके इस बयान पर हम ही तो भरी है लेकिन वह अपने शीर्ष नेतृत्व की बात कह कर निकल जा रहे हैं कांग्रेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी इस बात पर हामी भरी है लेकिन महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का बनाने का सवाल नहीं है अभी तो महागठबंधन को चुनाव में जिताना है कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कितने उप मुख्यमंत्री होंगे यह तो समय पर तय होगा यदि सरकार बनती है तो हो सकता है कि दो उपमुख्यमंत्री के बदले 4 मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं लेकिन यह शीर्ष नेतृत्व ही तय करता है कि पार्टी में कौन सीएम होंगे कितने पोस्ट उपमुख्यमंत्री का होगा।


बाइट--- जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार

बाइट--- विजयप्रकाश नेता आरजेडी

बाइट--- राजेश राठौर कांग्रेस प्रवक्ता


Conclusion: बाहर हाल मानसी के इस बयान के बाद यह तो साफ है कि महागठबंधन में अभी भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण कर चुके मांझी तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी समय-समय पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें अनुभवहीन भी करार देते हैं अब देखना है बिहार में अभी 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं इस उपचुनाव में महागठबंधन का जनाधार क्या होगा उसके बाद ही तय हो पाएगा कि महागठबंधन में कितनी बड़ी एकता है

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
Last Updated : Sep 17, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.