पटनाः मिशन चंद्रयान 3 की सफलता भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा है. हर भारतवासी इस एतिहासिक पल को महसूस कर गौरवान्वित हो रहे हैं. इस ऐतिहासिक पल को आत्मसात करने के लिए स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के पीपीएस स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच चंद्रयान 3 बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई.
यह भी पढ़ेंः Chandrayaan 3: बिहार के भागलपुर में युवाओं ने बनाया चंद्रयान 3 का मॉडल, देखें वीडियो..
चंद्रायन-3 का मॉडल बनाया गयाः शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चे के दिल-दिमाग में वैज्ञानिक जैसा हाफ-भाव दिखा. मानो इसरो में छोटे-छोटे वैज्ञानिक चंद्रायन-3 का मॉडल बनाने में जुटे हुए हैं. छात्र-छात्राओं के बीच चंद्रयान 3 बनाओ प्रतियोगिता के आयोजन से स्कूल एक मिनी इसरो की तरह दिखने लगा. हर बच्चे इस चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम करते दिखे और इसे यादगार बनाने में जुटे रहे.
विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजितः मसौढी के प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों में चंद्रयान 3 की सफलता को यादगार बनाया गया. इस ऐतिहासिक पल पर छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह का माहौल देखा गया. सभी चंद्रयान 3 का मॉडल बनाने में जुटे रहे. शिक्षक ने सभी के मॉडल की तारीफ की. कहा कि बच्चे ही कल के वैज्ञानिक हैं, जो देश का नाम करेंगे.
छात्राओं में देखी गई खुशीः प्रतियोगिता में शामिल श्वेता कुमारी, सोनम कुमारी, हर्ष शर्मा, आस्था गुप्ता, आदर्श राज, प्रियंका कुमारी, अनुष्का कुमारी, खुशबू कुमारी, अनुराज आदि छात्र छात्राओं ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता से हमारा देश एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है. हम सभी भारतवासियों इस ऐतिहासिक क्षण को महसूस कर गौरवान्वित हो रहे हैं.