पटना: होली को लेकर पटना की छात्राओं में काफी उमंग देखने को मिला. खासकर यह उत्साह उन छात्राओं में अधिक दिखा जो हॉस्टल में रहती हैं या फिर घर से बाहर रहकर पढ़ाई करती हैं. उनके लिए कॉलेज में होली खेलने का खास महत्व होता है. पटना के विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने कॉलेज बंद होने से पहले ही जमकर होली खेली.
ये भी पढ़ें...औरंगाबाद की सुगंधा बनी इंटर कॉमर्स टॉपर, पिता बोले- बेटी बनना चाहती है CA
'कल होली के लिए कॉलेज बंद हो जाएगा. बहुत सी लड़कियां कल घर चली जाएंगी. इसलिए हम सब आज होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोस्तों के साथ होली खेलने में काफी खुशी मिलती है. घर की होली और कॉलेज की होली में काफी अंतर होता है'.- छात्रा
ये भी पढ़ें...Bihar Covid Update: बिहार में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 3 दिनों में बढ़े 3 गुना मामले
'कॉलेज में हम जितने फ्री होकर होली खेलते हैं, उतना घर पर नहीं खेल पाते. इसलिए ज्यादा होली यहीं खेल लेते हैं. घर जाने के बाद घर पर काफी काम होता है. घर के काम में हाथ बटांना पड़ता है. काम करने में इतने व्यस्त रहते हैं कि अच्छे से होली नहीं खेल पाते. कॉलेज की होली और घर की होली में यही फर्क होता है. घर पर हम शांतिपूर्वक तरीके से होली अपने घर-परिवार के लोगों के साथ खेलते हैं. लेकिन कॉलेज में दोस्तों के साथ काफी मस्ती करते हुए होली खेलते हैं- छात्रा