पटना: 16 जनवरी को जमुई के नागी नकटी पक्षी आश्रयनी के प्रतीक चिन्ह का अनावरण और पक्षियों पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा. राजगीर के वेणुवन और घोड़ाकटोरा में कई सुविधाओं का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री इस दौरान करेंगे.
ये भी पढ़ें- महाजंगलराज का महाराज कौन ? गुंडे ही चला रहे सरकार : तेजस्वी यादव
सीएम करेंगे उद्घाटन
उप मुख्यमंत्री और बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बताया कि जमुई के नागी नकटी जलाशय को वर्ष पक्षी आश्रयणी के रूप में अधिसूचित किया गया है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य पक्षी महोत्सव का आयोजन 15 से 17 जनवरी तक किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को करेंगे.
राजकीय पक्षी महोत्सव
राजकीय पक्षी महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम होंगे जिनमें प्रमुख तौर पर पक्षी विशेषज्ञ वार्ता, पक्षी ग्राम की स्थापना, पक्षी दौड़, नौकायन, पक्षी मैराथन, साइकिल रैली, स्थानीय खेलकूद प्रतियोगिता, चित्रांकन , पक्षी क्विज और अन्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे. इस कार्यक्रम में जमुई और आसपास के जिलों के नागरिक और राज्य भर के पक्षी प्रेमी और देश के विभिन्न कोनों से आए पक्षी विशेषज्ञ भाग लेंगे.