पटना: बिहार में चक्रवाती तूफान यास का असर दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. 30 मई तक आंधी-बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर तूफान को लेकर तैयारियों और आगे की रणनीति पर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की है.
ये भी पढे़ं: बिहार में 'यास' का दिखने लगा असर, कई शहरों में बारिश शुरू, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
बिहार मौसम विभाग ने राज्य में 27 और 28 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से निकला तूफान 'यास' धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है. आज यानी कि मंगलवार देर शाम और बुधवार की सुबह तक उड़ीसा के बालासोर तट से टकराने के आसार हैं. इस दौरान उन इलाकों में करीब 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवाती तूफान का असर आज से ही सीमांचल सहित पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भागलपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.