ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने शहीदों को किया नमन, भगत सिंह और लोहिया को दी श्रद्धांजलि - governor phagu chauhan on martyrs day

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद दिवस (Shaheed Diwas 2022) पर भगत सिंह और समाजवादी नेता लोहिया को नमन किया. इस दौरान प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य राजकीय समारोह कारगिल चौक के पूरब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में आयोजित किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

cm nitish pay tribute to bhagat singh on martyrs day in patna
cm nitish pay tribute to bhagat singh on martyrs day in patna
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 6:42 PM IST

पटना: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस (Martyrs Day In Patna ) और समाजवादी नेता लोहिया की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन हुआ. दोनों कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान (governor phagu chauhan on martyrs day) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. समाजवाद आन्दोलन के प्रखर नेता डॉक्टर राममनोहर लोहिया को उनकी जयंती के अवसर पर लोहिया उद्यान, लोहिया नगर कंकड़बाग में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish pay tribute to bhagat singh) ने नमन किया. भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढे़ं-नवादा में शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद-ए-आजम भगत सिंह


राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि: इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने भगत सिंह और राम मनोहर लोहिया के बताए मार्ग पर चलने की लगों से अपील की है. इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया. वहीं शहीद-ए-आजम की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन कारगिल चौक के पूरब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में किया गया.

पढे़ं-शहीद दिवस : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया जा रहा याद, बिहार में भी गूंजा इंकलाब

आज वीर सपूतों को देश कर रहा याद: बता दें कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में ही मां भारती की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. उनके इस जज्बे को देखकर देश के युवाओं को भी देश की आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा मिली. आज भी युवा उनके आदर्श और हिम्मत से सीख लेते हैं. आज भी घर-घर में भगत सिंह की देशभक्ति के किस्से सुनाए जाते हैं. इस दिन (23 मार्च) भगत सिंह के साथ सुखदेव और शिवराम राजगुरु ने भी भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए ते. इन तीनों लोगों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) मनाया जाता है. वहीं, पीएम मोदी ने शहीद दिवस पर देश के तीन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस (Martyrs Day In Patna ) और समाजवादी नेता लोहिया की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन हुआ. दोनों कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान (governor phagu chauhan on martyrs day) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. समाजवाद आन्दोलन के प्रखर नेता डॉक्टर राममनोहर लोहिया को उनकी जयंती के अवसर पर लोहिया उद्यान, लोहिया नगर कंकड़बाग में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish pay tribute to bhagat singh) ने नमन किया. भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढे़ं-नवादा में शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद-ए-आजम भगत सिंह


राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि: इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने भगत सिंह और राम मनोहर लोहिया के बताए मार्ग पर चलने की लगों से अपील की है. इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया. वहीं शहीद-ए-आजम की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन कारगिल चौक के पूरब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में किया गया.

पढे़ं-शहीद दिवस : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया जा रहा याद, बिहार में भी गूंजा इंकलाब

आज वीर सपूतों को देश कर रहा याद: बता दें कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में ही मां भारती की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. उनके इस जज्बे को देखकर देश के युवाओं को भी देश की आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा मिली. आज भी युवा उनके आदर्श और हिम्मत से सीख लेते हैं. आज भी घर-घर में भगत सिंह की देशभक्ति के किस्से सुनाए जाते हैं. इस दिन (23 मार्च) भगत सिंह के साथ सुखदेव और शिवराम राजगुरु ने भी भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए ते. इन तीनों लोगों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस (Shaheed Diwas) मनाया जाता है. वहीं, पीएम मोदी ने शहीद दिवस पर देश के तीन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.