पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भवन निर्माण विभाग निर्मित साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के 893 करोड़ से अधिक के 17 भवनों का उद्घाटन करेंगे. वहीं 193 करोड़ से अधिक के 5 भवनों का शिलान्यास भी करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री 1000 करोड़ से अधिक के साइंस टेक्नोलॉजी विभाग के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: नवादा: गंगा उद्वह परियोजना का CM ने लिया जायजा, जुलाई से परियोजना की होगी शुरूआत
भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों कई विभागों के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास लगातार कर रहे हैं. यह कार्यक्रम लगातार चलेगा. 7 जून को पथ निर्माण विभाग के भी 15000 करोड़ से अधिक की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. आज साइंस टेक्नोलॉजी विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज और तकनीकी संस्थानों का उद्घाटन और शिलान्यास होगा.
महिमा छात्रावास का उद्घाटन: सोमवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मगध महिला कॉलेज के 504 बेड के जी प्लस 7 की तर्ज पर बने महिमा छात्रावास का उद्घाटन किया था. यह छात्रावास राज्य के सरकारी कॉलेजों में अब तक का सबसे बड़ा छात्रावास है और इसे बनाने में 31.8 करोड रुपए खर्च हुए हैं. यीशु हॉस्टल में दो साउंडप्रूफ सेमिनार हॉल एक मल्टीमीडिया लैब जिसमें रिकॉर्डिंग स्टूडियो का सेटअप के साथ-साथ प्रीफैब लैब भी है.
छात्रावास की खासियत : इस छात्रावास के हर फ्लोर पर अट्ठारह कमरे 16 वॉशरूम और 12 स्नानघर हैं और एक कमरे में तीन छात्राओं के रहने की व्यवस्था है इसके साथ ही हॉस्टल में जिम इनडोर गेम्स जैसे टेबल टेनिस कैरम की भी सुविधा है. इस हॉस्टल में डाइनिंग हॉल कॉफी शॉप और कैंटीन भी उपलब्ध है साथ ही साथ प्रत्येक फ्लोर पर एक कॉमन रूम और वाशिंग मशीन भी उपलब्ध किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP