पटना: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (Mulayam Singh Yadav passes away) हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. 12 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सैफई जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक, लालू-नीतीश-तेजस्वी समेत बिहार के नेताओं ने जताया दुख
22 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती: जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश यादव मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकल गए हैं. जानकारी के अनुसार सैफई में ही मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार होगा. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से मेदांता से सैफई के लिए ले जाया गया. यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा और फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा.
श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे सीएम नीतीश: जानकारी के अनुसार आगरा एक्सप्रेस-वे पर करहल कट से मैनपुरी सैफई रूट निर्धारित किया गया है. इससे पहले मुलायम सिंह के निधन की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे थे. मुलायम सिंह यादवे के बेटे अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Akhilesh Yadav Reached Medanta Hospital) पहुंचे थे. इस दौरान रामगोपाल यादव, प्रतीक यादव और धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के कई सदस्य अस्पताल में मौजूद रहे. मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मेदांता हॉस्पिटल पहुंचने लगे हैं. अस्पताल के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया था. सीएम नीतीश उन्हें श्रद्धांजलि देने 12 अक्टूबर को सैफई जाएंगे. मुलायम सिंह के निधन से बिहार में भी सपा कार्यकर्ताओं ने शोक का माहौल है.
ये भी पढे़ं- इस बात से दुखी थे मुलायम, बनारस की जेल में पड़ी थी समाजवादी पार्टी की नींव