पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम को अचानक इको पार्क पहुंच गए. इसके बाद इको पार्क के गेट पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. मुख्यमंत्री की गाड़ी को उस समय रोकना भी पड़ा, जब सामने से कई गाड़ियां सचिवालय गेट के पास क्रॉस कर रही थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. आनन-फानन में उन्होंने ट्रैफिक खाली करवाया, तब मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ा और वो इको पार्क पहुंचे.
सीएम नीतीश कुमार का इको पार्क विजिट करने का निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. पार्क पहुंचे सीएम ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वो झूलों के पास गए और बच्चों को खेलता देख खुश हुए. नीतीश कुमार ने पैदल ही पार्क के एक नंबर राजधानी वाटिका का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
ईटीवी भारत संवाददाता के सवाल पर मुस्कुराए
इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि आपको पार्क में कैसा लगा. तब सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम ने ही 2006 में इस जगह को डेवलप करवाया और राजधानी वाटिका के रूप में इस को विकसित किया, इसे लोग आज इको पार्क के नाम से जान रहे हैं. आज बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं.
ईटीवी भारत ने सीएम से जब पूछा कि राजधानी वाटिका में मोर नजर नहीं आते? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी मोर यहां छोड़े गए थे. लेकिन वह मोर की संख्या यहां बहुत ज्यादा नहीं बढ़ सकी. इसके साथ ही मुस्कुराते हुए सीएम ने कहा कि हमारे आवास में पहले बहुत मोर थे, अब वहां भी एक-दो मोर दिखाई देते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी समय बाद पैदल ही सड़क पर लोगों से मिलते नजर आए. कुछ देर तक पैदल चलने के बाद मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी पर बैठे और फिर अपने आवास की ओर रवाना हो गए. इको पार्क विजिट के दौरान उनके साथ प्रधान सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मौजूद रहे.