पटना: सीएम नीतीश कुमार अक्सर रेल बजट अलग से पेश नहीं करने का मुद्दा उठाते रहे हैं. बालासोर रेल हादसे के बाद एक बार फिर उन्हें रेल बजट की याद आई है. उन्होंने कहा कि पहले रेल बजट अलग से पेश होता था. जब हम रेल मंत्री थे तो पूरी रात हाउस चलती थी, आकर्षित बजट आता था.
पढ़ें- Odisha Train Tragedy: रेल मंत्री बोले- हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई, हुए भावुक
रेल बजट की सीएम नीतीश को आई याद: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नई सरकार को कोई सेंस नहीं है. बजट को ही खत्म कर दिया गया है. प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि उनके राज्य में मैंने विकास के कितने काम किए लेकिन इन बातों को याद ही नहीं रखेंगे. मेरे कार्यकाल (रेल मंत्री) में जब ट्रेन हादसा हुआ था तो इस्तीफा देने वाले एक दो लोग थे. अभी जो सब हो रहा है अच्छा नहीं लग रहा है.
"अगर रेलवे में पहले जैसा सब होता तो अच्छा रहता. उस दौरान सारी बातों को लोगों के बीच रखा जाता था. मिलकर सब बात होती थी, लेकिन आजकल तो रेलवे को एकदम अलग कर दिया गया है. रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, हम कुछ नहीं कहेंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'रेल मंत्री रहते मैंने इस्तीफा दिया था': आगे सीएम नीतीश ने कहा कि जब हम रेल मंत्री थे तो इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसा नहीं चाहते थे. उन्होंने एक बार मेरा इस्तीफा अस्वीकार कर दिया. फिर हमने दोबारा हाथ जोड़ते हुए, चरण स्पर्श करते हुए कहा कि हमें छोड़ दिया जाए, बहुत गंदा हुआ है. तब जाकर उन्होंने मेरा इस्तीफा स्वीकार किया.
"हम किसी को क्यों कहेंगे कि आप इस्तीफा दीजिए. इस देश में सबसे पुरानी जगह रेल है. लोग उसी पर चलते हैं. उसको छोड़कर लोग अपने ढंग से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
बालासोर ट्रेन हादसे पर सीएम नीतीश ने साधा निशाना: वर्ष 1999 में पश्चिम बंगाल में गैसल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. उस वक्त रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया था. 2 जून की शाम करीब 7:00 बजे ओडिशा में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थी, इसपर ने सीएम नीतीश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
'पुरानी चाजों को किया जा रहा समाप्त': बालासोर रेल हादसे में लगभग 300 के करीब लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. सीएम नीतीश ने रेल हादसों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इशारों इशारों में रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग भी कर डाली है और कहा कि सभी पुरानी चीजों को ये लोग खत्म कर देंगे.