पटना: इन दिनों देश में हिंदू राष्ट्र का मुद्दा छाया हुआ है. एक तबका देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत कर रहा है. इसपर विपक्ष हमलावर है. बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं. वहीं बीजेपी के कई बड़े नेता भी इस बात पर अपनी सहमति जता चुके हैं. खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र है और रहेगा. इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमार ने भी बिना नाम लिए बगैर ही भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया और जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले देश को बर्बाद करना चाहते हैं.
पढ़ें- Bageshwar Dham के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया जयकारा- हिंदू राष्ट्र बने हमारा
हिंदू राष्ट्र के सवाल पर सीएम नीतीश का जवाब: नीतीश कुमार ने कहा कि ये पूरा भारत देश है. विभिन्न धर्म के लोग यहां रहते हैं. ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है. इस देश के बारे में कोई अगर कुछ बोलता है तो उसका कोई वैल्यू नहीं है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छोड़कर किसी और की बात नहीं सुननी चाहिए. अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात कर रहा है तो इसका मतलब है कि वह सब उल्टा पुल्टा काम करना चाहते हैं.
"देश को खत्म करने की कोशिश हो रही है. हिंदू राष्ट्र बनाना संभव नहीं है. महात्मा गांधी ने यही बात देश को बतायी थी और इसलिए उनकी हत्या तक कर दी गई. हम तो महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर आज भी चलते हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
तेजस्वी यादव ने भी भरी हामी: सीएम नीतीश कुमार जब मीडिया के सामने अपनी बात रख रहे थे तब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव भी सीएम के बयान पर हामी भरते नजर आए. इससे साफ है कि महागठबंधन देश में गैर बीजेपी दलों की फौज तैयार करने की बड़ी तैयारी में जुटी है और भाजपा को इस बार विपक्ष के हमले से बचने के लिए खास रणनीति भी तैयार करनी पड़ेगी. सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर कर्पूरी सभागार पहुंचे थे.