पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अन्य मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल और हर घर तक पक्की गली नली योजना की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रेजेंटेशन में यह जानकारी दी कि 55 हजार 873 वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है और 2 हजार 281 वार्ड में कार्य प्रगति पर है. समीक्षा बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ऐसी व्यवस्था हो कि हर घर नल का जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आया और आए भी तो उसका तुरंत समाधान हो जाए.
मेंटेनेंस के लिए सीएम का निर्देश
समीक्षा बैठक में पंचायती राज विभाग के साथ पीएचइडी नगर विकास विभाग की ओर से भी प्रेजेंटेशन दिया गया. पीएचइडी विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुणवत्ता प्रभावित 30 हजार 497 वार्डों में से 23 हजार 870 वार्डों में काम पूर्ण हो चुका है. जो 87% शेष वार्ड में कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है.
वहीं, नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने जानकारी दी कि शहरी निकायों में 80% काम पूर्ण हो चुका है. शेष में काम तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया सभी योजनाओं का काम तेजी से पूरा करें. मुख्यालय के स्तर से भी ऐसी तकनीक की व्यवस्था करें कि मेंटेनेंस की सही समीक्षा हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ही हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की गई है और इसके लिए उचित रखरखाव भी जरूरी है.
बैठक में दोनों डिप्टी सीएम भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर हाल में मेंटेनेंस की तत्काल व्यवस्था हो और ऐसी व्यवस्था की जाए कि हर घर नल का जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आए. यदि कोई समस्या आए तो उसका तत्काल समाधान हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि रख-रखाव के लिए एक तंत्र विकसित करें और लगातार निगरानी करते रहें. इस संबंध में लोगों की शिकायतों का तीनों विभाग के द्वारा समाधान होना चाहिए. साथ ही विभाग स्वत संज्ञान लेते हुए इसका अनुश्रवण करें. वहीं इस दौरान बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद थे.