पटना: प्रसिद्ध अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. सीएम ने कहा कि उनके द्वारा ही तैयार की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट इस बार बजट में पेश होगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शैवल गुप्ता का निधन पूरे बिहार के लिए एक बड़ी क्षति है.
शैवाल गुप्ता के साथ पुराने संबंध- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि शैवाल कुमार काम के प्रति काफी सजग थे. उन्हें हर क्षेत्र की जानकारी थी. जिसकी वजह से बिहार सरकार ने उन्हें कई दायित्व भी दे रखा था. सीएम ने कहा कि शैवाल गुप्ता बिहार के विकास के बारे में जो कुछ जानकारी रहती थी. उसके बारे में वो हमसे पूछा भी करते थे. उनसे पुराने संबंध थे.
'शैवाल गुप्ता ने जो आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की है. उसी को बजट में पेश किया जाएगा'. -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें: राबड़ी आवास पर अहम बैठक, मानव श्रृंखला को लेकर बनेगी रणनीति
वहीं, सीएम ने कहा कि सरकार फरवरी में बजट पेश करने वाली है. शैवाल गुप्ता अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी कमी जरूर खलेगी. वहीं, उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के मानव श्रृंखला निर्माण की कोई जानकारी नहीं है.