पटना: 'बिहार के हालिया विधानसभा उपचुनावों में NDA की बड़ी जीत हुई है. जनता ने RJD के वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार में विकास को रफ्तार मिल चुकी है.' यह कहना है बिहार के मंत्री श्रवण कुमार का. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. बिहार सरकार चुनाव से पहले लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. बिहार की केंद्र की सरकार पर नजरें टिकी है.
चुनाव से पहले लक्ष्य साधने की कोशिश: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 लाख से अधिक आवेदन सरकार के पास आए हैं. हमने केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा है हम उम्मीद करते हैं कि हमारी अपेक्षा के मुताबिक केंद्र सरकार कोटा आवंटित करेगी. विधानसभा चुनाव से पहले हम लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश भी करेंगे. मंत्री ने कहा कि 243000 लाभों का हमने चयन कर लिया है.
"प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 लाख से अधिक आवेदन सरकार के पास आए हैं. हमने केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी अपेक्षा के मुताबिक केंद्र सरकार कोटा आवंटित करेगी. विधानसभा चुनाव से पहले हम लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश भी करेंगे."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
2.6 लाख आवास की मिली स्वीकृति: प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार लक्ष्य को पूरा करना चाहती है. सरकार 6.50 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास लोगों को देना चाहती है केंद्र सरकार की ओर से 2.6 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वीकृति मिली है. बिहार सरकार को केंद्र से और भी उम्मीदें हैं.
4 लाख आवास की बिहार को दरकार: केंद्र की सरकार भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार को सहयोग कर रही है ढाई लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार के खाते में आ चुका है. बिहार सरकार चुनाव से पहले 4 लाख आवास योजना की स्वीकृति चाहती है. इस बाबत बिहार सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.
13 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार सरकार को साढ़े 13 लाख आवेदन मिले हैं. बिहार जैसे राज्य के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है सरकार चाहती है कि जितने आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं चुनाव से पहले उतने लोगों को योजना का लाभ दे दिया जाए . 2023 से 2025 तक के बीच 13 लाखो लोगों ने आवेदन दिए हैं.
38 लाख लोगों को मिला योजना का लाभ: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने 2016 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल मिलाकर 38 लाख से अधिक लाभुकों को योजना के लाभ दिए हैं. अगर शहरी क्षेत्र की बात कर ले तो कुल मिलाकर डेढ़ करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है.
ये भी पढ़ें
पीएम आवास योजना: शहरी क्षेत्र में अब तक 43% आवास पूरे, दिसंबर तक 100% लक्ष्य कैसे होगा पूरा?