पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से गया सीवरेज सिस्टम से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के दौरान गया सीवरेज सिस्टम की वर्तमान स्थिति प्रपोज सीवरेज स्कीम, पापुलेशन एंड सीवेज फ्लो क्वालिटी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गया जैसे बड़े शहरों में सीवरेज सिस्टम बेहतर हो इसे ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाकर तेजी से काम किया जाए.
मुख्यमंत्री की बड़ी बातें
- जल संरक्षण बहुत जरूरी है, लोग जल का सदुपयोग करें, दुरुपयोग ना करें
- इस बात का अध्ययन कराएं कि ट्रीटेड वाटर का सिंचाई के अलावा अन्य दूसरे कार्यों में भी सदुपयोग हो
- भू-जल स्तर को मेंटेन रखना है, यह पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी बहुत आवश्यक है
- गया में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) योजना पर तेजी से काम किया जाए
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि गंगा जल उद्वहन योजना के अंतर्गत गंगा नदी के पानी को संग्रहित कर शुद्ध पेयजल के रूप में राजगीर, बोधगया, गया और नवादा पहुंचाया जाएगा. पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 135 लीटर जलापूर्ति की योजना है. भविष्य में इन जगहों पर आबादी और बढ़ेगी, बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे. इन सब चीजों का ध्यान में रखकर पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मंत्री रामसूरत राय ने किया ऑनलाइन म्यूटेशन ऐप का शुभारंभ, बिहार में दाखिल खारिज के नये नियम लागू
बैठक में डिप्टी सीएम भी मौजूद
बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.