ETV Bharat / state

Diwali 2023: सीएम नीतीश कुमार ने दीप जलाकर दी दिवाली की शुभकामनाएं, पटना में धूमधाम से मनायी जा रही दिवाली - Bihar News

बिहार के पटना में धूमधाम से दिवाली मनायी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर दीप जलाकर दिवाली मनाया. पटना शहर रंगीन लाइटों से जगमग करने लगा है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 8:20 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने पटना में जलाए दीप.

पटनाः बिहार के पटना में रोशनी का त्योहार दिवाली धूमधाम (Diwali In Patna) से मनायी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर दीप जलाकर दिवाली मनायी. इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. दिवाली के मौके पर रंग बिरंगी लाइटों की लड़ियां से पूरा शहर सज गया है. मिट्टी के दीए की विशेष परंपरा रही है, ऐसे में चाहे विभिन्न मंदिर हो या फिर घर आंगन मिट्टी के दिए से रोशनी फैल रही है.

रंगोली से सजा घरः पटना के विभिन्न इलाकों में लोग शाम होते ही अपने घर को दीए से सजाते हुए नजर आए. इसके अलावा लोगों ने विभिन्न डिजाइन की रंगोली तैयार की है. दिवाली के मौके पर रंगोली की विशेष परंपरा रही है. विभिन्न रंगों से रंगोली बनाकर घर में समृद्धि की कामना की जा रही है.

पटना में धूमधाम से दिवाली मनायी जा रही
पटना में धूमधाम से दिवाली मनायी जा रही

सुख समृद्धि का प्रतीक है रंगोलीः मान्यता के अनुसार हिंदू धर्म में रंगोली सुख समृद्धि का प्रतीक है. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. ऐसे में घर की चौखट पर विशेष रूप से रंगोली तैयार की जाती है. पटना में विभिन्न जगहों पर लोग अलग-अलग आकृति में रंगोली तैयार किए हुए हैं जिसमें दीपक भी जल रहे हैं.

रंग बिरंगी लाइट बिखेड़ रही रोशनीः लोग दिवाली के मौके पर कैंडल और मिट्टी के दीए से तो घर को रोशन कर ही रहे हैं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगी डिजाइनदार एलईडी लाइटों घरों को जगमग किया गया है. पूरा पटना शहर जगमग हो उठा है. बहु मंजिला इमारत पर एलईडी लाइटों की लड़ियां पूरे शहर में रोशनी बिखेर रही है. शाम होते ही पटाखे की आवाज भी आसमान में गूंजने लगी है.

दीपावली में आकाश दीप जलाने की है पुरानी परंपरा, जानें इसके पीछे की मान्यता

Patna Air Pollution: दीपावली में आतिशबाजी से पहले पटना की हवा हुई जहरीली, AQI 400 के पार, बरतें सावधानी

Diwali 2023 : मिट्टी के दिये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीदारी के लिए लगी भीड़, अररिया का चांदनी चौक बना आकर्षण का केंद्र

सीएम नीतीश कुमार ने पटना में जलाए दीप.

पटनाः बिहार के पटना में रोशनी का त्योहार दिवाली धूमधाम (Diwali In Patna) से मनायी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर दीप जलाकर दिवाली मनायी. इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. दिवाली के मौके पर रंग बिरंगी लाइटों की लड़ियां से पूरा शहर सज गया है. मिट्टी के दीए की विशेष परंपरा रही है, ऐसे में चाहे विभिन्न मंदिर हो या फिर घर आंगन मिट्टी के दिए से रोशनी फैल रही है.

रंगोली से सजा घरः पटना के विभिन्न इलाकों में लोग शाम होते ही अपने घर को दीए से सजाते हुए नजर आए. इसके अलावा लोगों ने विभिन्न डिजाइन की रंगोली तैयार की है. दिवाली के मौके पर रंगोली की विशेष परंपरा रही है. विभिन्न रंगों से रंगोली बनाकर घर में समृद्धि की कामना की जा रही है.

पटना में धूमधाम से दिवाली मनायी जा रही
पटना में धूमधाम से दिवाली मनायी जा रही

सुख समृद्धि का प्रतीक है रंगोलीः मान्यता के अनुसार हिंदू धर्म में रंगोली सुख समृद्धि का प्रतीक है. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. ऐसे में घर की चौखट पर विशेष रूप से रंगोली तैयार की जाती है. पटना में विभिन्न जगहों पर लोग अलग-अलग आकृति में रंगोली तैयार किए हुए हैं जिसमें दीपक भी जल रहे हैं.

रंग बिरंगी लाइट बिखेड़ रही रोशनीः लोग दिवाली के मौके पर कैंडल और मिट्टी के दीए से तो घर को रोशन कर ही रहे हैं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगी डिजाइनदार एलईडी लाइटों घरों को जगमग किया गया है. पूरा पटना शहर जगमग हो उठा है. बहु मंजिला इमारत पर एलईडी लाइटों की लड़ियां पूरे शहर में रोशनी बिखेर रही है. शाम होते ही पटाखे की आवाज भी आसमान में गूंजने लगी है.

दीपावली में आकाश दीप जलाने की है पुरानी परंपरा, जानें इसके पीछे की मान्यता

Patna Air Pollution: दीपावली में आतिशबाजी से पहले पटना की हवा हुई जहरीली, AQI 400 के पार, बरतें सावधानी

Diwali 2023 : मिट्टी के दिये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की खरीदारी के लिए लगी भीड़, अररिया का चांदनी चौक बना आकर्षण का केंद्र

Last Updated : Nov 12, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.