ETV Bharat / state

सर आप तो 2016 में मेरे पंचायत में आए थे, आज तक नहीं बनी सड़क, CM नीतीश ने तुरंत घुमाया फोन

जनता दरबार (Janata Darbar In Patna) में सुपौल से आए एक फरियादी की शिकायत सुनकर सीएम ने तुरंत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से बात की और पूछा कि इस गांव की सड़क अभी तक क्यों नहीं बनी. जलदी इसको देखकर बताइये...

CM Nitish Kumar janta darbar
CM Nitish Kumar janta darbar
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 11:31 AM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार (CM Nitish Kumar Janta Darbar) में आज लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान सुपौल के आदर्श ग्राम पंचायत बगहा (Adarsh Gram Panchayat Bagaha) से एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. उसने सीएम नीतीश से कहा कि सर आप 2016 में ही आप मेरे पंचायत में आए थे और सड़क निर्माण की बात कही थी, तब से लेकर आज तक में कार्यपालक अभियंता को कह रहा हूं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी.

ये भी पढ़ें- 'सर.. 2018 में मेरे बेटे का अपहरण कर उसे मार डाला, पुलिस झूठे केस में मुझे ही फंसा रही है.. इंसाफ दिलाईये'

सीएम ने अधिकारियों से की बातः फरियादी की शिकायत सुन कर सीएम ने तुरंत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से बात की और पूछा कि इस गांव की सड़क अभी तक क्यों नहीं बनी. जलदी इसको देखकर बताइये. जब सब जगह बन सड़क रही है तो यहां क्यों नहीं बनी. जबकि रिपोर्ट आ रही है कि सभी जगह सड़क लगभग बन गई है. तुरंत इसको देखिए, क्यों हो रहा है ऐसा.

सीएम सुन रहे लोगों की फरीयादः सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामले सुन रहे हैं, इस दौरान वो लोगों की शिकायतें ऑन स्पोर्ट ही दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

सीमित संख्या में पहुंचते हैं फरियादी: हालांकि कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों की शिकायतें मुख्यमंत्री सुन रहे हैं. काफी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो जनता दरबार के बाहर अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में लोग 6 से 7 महीना पहले तक रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. लेकिन जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आ रहा है. जनता दरबार का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय के बगल में बनाए गए नए हॉल में हो रहा है.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूदः जनता दरबार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय ठीक बगल में बनाए गए हॉल में चल रहा है. आज भी चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है. जनता दरबार में उन्हीं लोगों को बुलाया जाता है जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया हो और फिर उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से जांच पड़ताल के बाद ही लाया जाता है. जनता दरबार का सरकार के विभिन्न सोशल साइट पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है.

जनता दरबार का लाइव प्रसारण: मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम को http://cm.bihar.gov.in/live , https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

पटनाः सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार (CM Nitish Kumar Janta Darbar) में आज लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान सुपौल के आदर्श ग्राम पंचायत बगहा (Adarsh Gram Panchayat Bagaha) से एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. उसने सीएम नीतीश से कहा कि सर आप 2016 में ही आप मेरे पंचायत में आए थे और सड़क निर्माण की बात कही थी, तब से लेकर आज तक में कार्यपालक अभियंता को कह रहा हूं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी.

ये भी पढ़ें- 'सर.. 2018 में मेरे बेटे का अपहरण कर उसे मार डाला, पुलिस झूठे केस में मुझे ही फंसा रही है.. इंसाफ दिलाईये'

सीएम ने अधिकारियों से की बातः फरियादी की शिकायत सुन कर सीएम ने तुरंत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से बात की और पूछा कि इस गांव की सड़क अभी तक क्यों नहीं बनी. जलदी इसको देखकर बताइये. जब सब जगह बन सड़क रही है तो यहां क्यों नहीं बनी. जबकि रिपोर्ट आ रही है कि सभी जगह सड़क लगभग बन गई है. तुरंत इसको देखिए, क्यों हो रहा है ऐसा.

सीएम सुन रहे लोगों की फरीयादः सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामले सुन रहे हैं, इस दौरान वो लोगों की शिकायतें ऑन स्पोर्ट ही दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

सीमित संख्या में पहुंचते हैं फरियादी: हालांकि कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों की शिकायतें मुख्यमंत्री सुन रहे हैं. काफी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो जनता दरबार के बाहर अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में लोग 6 से 7 महीना पहले तक रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. लेकिन जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आ रहा है. जनता दरबार का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय के बगल में बनाए गए नए हॉल में हो रहा है.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूदः जनता दरबार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय ठीक बगल में बनाए गए हॉल में चल रहा है. आज भी चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है. जनता दरबार में उन्हीं लोगों को बुलाया जाता है जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया हो और फिर उन्हें जिला प्रशासन के माध्यम से जांच पड़ताल के बाद ही लाया जाता है. जनता दरबार का सरकार के विभिन्न सोशल साइट पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है.

जनता दरबार का लाइव प्रसारण: मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम को http://cm.bihar.gov.in/live , https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

Last Updated : Sep 19, 2022, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.