पटनाः मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में जनता दरबार (Janta Darbar In Patna) कार्यक्रम में सैकड़ों लोग सोमवार को अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम के पास आज दर्जनों मामले कोरोना मुआवजे से संबंधित (Complaint Related To Corona Compensation) आए. जनता दरबार में कई ऐसे फरियादी पहुंचे, जिनके परिवार के सदस्य की कोरोना से मौत के बाद उनको मुआवजा नहीं मिला है. कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके अपनों की कोरोना से मौत के बाद सार्टिफिकेट तक नहीं बन पाया है.
ये भी पढ़ेंः जनता दरबार में पहुंची लड़की की शिकायत सुनते ही अधिकारियों से बोले CM नीतीश- विभाग को फोन लगाओ
दरभंगा से आए एक युवक ने बताया कि उसके पिता जी कि 2021 में कोरोना से मौत हुई, लेकिन अब तक उनकों कोरोना से मौत का मुआवजा नहीं मिला है, विभाग के पास जब वे जाते हैं, तो कहा जाता है कि स्वास्थ्य विभाग से अभी कोई सूचना नहीं आई है. राशि अभी नहीं मिली है. वहीं एक लड़की भी दरभंगा से ही पहुंची थी, जिनके पिता की कोरोना से मृत्यू पीएमसीएच में 2020 में हुई थी, लेकिन अभी तक उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना. कई बार पीएमसीएच के चक्कर लगा चुकीं हैं.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के प्रयासों से ही चमका है बिहार, विकास मॉडल की देश-विदेश में हो रही तारीफ: कुशवाहा
दरअसल जनता दरबार में आज कई लोग कोरोना से जुड़े मामले लेकर पहुंचे. इनमें से ज्यादातर वैसे लोग थे, जिन्होंने बताया कि उनके अपनों की कोरोना से मृत्यु के बाद अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. सीएम ने उनकी शिकायत पर तुरंत आपदा विभाग को फोन लगाकर जांच करने की बात कही. सीएम ने कहा कि देखिये ऐसी शिकायतें क्यों आ रही हैं, क्या मामला है.
बता दें कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में ये जनता दरबार लगा है. संबंधित विभाग के सभी मंत्री भी जनता दरबार में मौजूद हैं. जनता दरबार में केवल उन्हीं लोगों को जिला प्रशासन के माध्यम से लाया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले करा लिया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP