पटनाः बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'राष्ट्रीय स्तर पर क्या होगा वो बाद में देखा जाएगा'. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है देश में विपक्ष का चेहरा अगर कोई होगा तो राहुल गांधी ही होंगे. अब वो विपक्षी एकता का नाम लेकर बिहार की राजनीति से ही चिपके रहना चाहते हैं. यही कारण है कि वो अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से भी बयान दिलवा रहे हैं कि वर्ष 2025 में तेजस्वी के बारे में सोचा जाएगा. अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Bihar politics: सम्राट चौधरी बोले- 'बिहार में जंगलराज'.. नीतीश-तेजस्वी पर भी बरसे
"अब आप खुद देखिए की नीतीश कुमार किस तरह महागठबंधन बनाकर फिर से सत्ता के आए सरकार बनाए और जो डील राजद के साथ हुआ आज उसे भी झुठला रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से कहते रहे हैं कि वर्ष 2025 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे और अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह कहवा देते हैं कि वर्ष 2025 में कौन मुख्यमंत्री होगा, उसका निर्णय अभी नहीं हुआ है समय आने पर होगा. मुख्यमंत्री लगातार सभी दलों के साथ ठगी कर रहे हैं और इस बार उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के साथ किया है"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद
'कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं नीतीश': सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की जनता देख रही है कि किस तरह से वह कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और समय आने पर राज्य की जनता ऐसे नेताओं को जवाब देने के लिए भी तैयार है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जब उन्हें सच्चाई बता दिया तो उन पर ही तरह तरह के बयान देने लगे. अंततः उन्होंने अलग से पार्टी बनाई और जो बात उपेंद्र कुशवाहा कह रहे थे उसमें बहुत बड़ी सच्चाई है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पड़ोसी के घर में उत्तराधिकारी खोज रहे हैं. नीतीश कुमार इसका जवाब नहीं दिए कि क्या डील हुई थी, लेकिन राजद के लोग खुलेआम कह रहे हैं कि डील हुई थी कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इस मुद्दे पर भी अब उनके नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.