ETV Bharat / state

Bihar Politcs: जहां तेजस्वी यादव के साथ जाना चाहिए था.. वहां सीएम नीतीश खुद कर आए निरीक्षण - सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण बिना विभागीय मंत्री के ही कर लिया. दरअसल सीएम के साथ पथ निर्माण विभाग के मंत्री व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर नहीं आए. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी और अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar inspected Lohia Path Chakra
CM Nitish Kumar inspected Lohia Path Chakra
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 6:06 PM IST

लोहिया पथ चक्र सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण

पटना: एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम अपने मंत्रियों से ज्यादा अपने अधिकारियों पर भरोसा करते हैं. इसको लेकर कई बार सीएम नीतीश से उनके मंत्रियों ने नाराजगी तक जताई थी. कहा तो ये तक जाता है कि नीतीश के अधिकारी मंत्रियों की भी नहीं सुनते. इन सबके बीच बिना विभागीय मंत्री के ही सीएम नीतीश कार्य प्रगति का निरीक्षण कर आए. इसके बाद से महागठबंधन में क्या सब कुछ ठीक है, जैसे सवाल उठने लगे हैं.

पढ़ें- BJP On Nitish:'सीएम नीतीश बना रहे भय का माहौल, जनता बूथों तक ना जाए.. महागठबंधन तैयार कर रहा ऐसा वातावरण'

सीएम के साथ नहीं थे विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जून तक पूरा हो जाएगा. सीएम के साथ इस दौरान पथ निर्माण विभाग मंत्री तेजस्वी यादव नहीं दिखे.

सीएम नीतीश ने निरीक्षण कर दिया निर्देश: अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डायग्राम के माध्यम से निर्माण कार्य, कनेक्टिविटी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. चार लेन का अंडरपास स्वैप, ग्रेड से अलग यू-टर्न और मल्टी सेक्शनल इंटरचेंज तकनीक पर आधारित कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. लोहिया पथ चक्र में बोरिंग कैनाल रोड, दारोगा राय पथ, विश्वेश्वरैया भवन और बिहार संग्रहालय से लोग इंट्री कर सकेंगे और स्वैप तकनीक से अपनी लेन बदल सकते हैं. इस प्रोजेक्ट में बिहार संग्रहालय से नेहरू पथ पर अटल पथ तक बनाए जा रहे फ्लाईओवर से भी ट्रैफिक आसान होगा.

ट्रैफिक में आएगी कमी: मुख्यमंत्री ने दारोगा राय पथ पर मछली मार्केट के पास नेहरू पथ पर एक फ्लाईओवर और एक अंडरपास के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने बोरिंग कैनाल रोड से सहदेव महतो मार्ग के पास मोहिनी मोड़ से शुरू होकर बननेवाले अंडरपास को भी देखा. यह बोरिंग कैनाल रोड से होते हुए दारोगा राय पथ पर आर ब्लॉक की ओर जानेवाले ट्रैफिक को कम करेगा. निरीक्षण के दौरान सीएम ने कई निर्देश भी दिए.

"लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है. विशेषज्ञों से राय लेकर इसपर काम किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें. शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के आपस में जुड़ने से लोगों के लिए आवागमन आसान होगा. भूमिगत केबल, ड्रेनेज सहित अन्य जरूरी कार्यों को बेहतर ढंग से कराएं. लोहिया पथ चक्र जब बनकर तैयार हो जाएगा तो बाहर से लोग इसे देखने आएंगे."- नीतीश कुमार, सीएम,बिहार

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे लेकिन वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण और अभियंतागण उपस्थित थे.

लोहिया पथ चक्र सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण

पटना: एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम अपने मंत्रियों से ज्यादा अपने अधिकारियों पर भरोसा करते हैं. इसको लेकर कई बार सीएम नीतीश से उनके मंत्रियों ने नाराजगी तक जताई थी. कहा तो ये तक जाता है कि नीतीश के अधिकारी मंत्रियों की भी नहीं सुनते. इन सबके बीच बिना विभागीय मंत्री के ही सीएम नीतीश कार्य प्रगति का निरीक्षण कर आए. इसके बाद से महागठबंधन में क्या सब कुछ ठीक है, जैसे सवाल उठने लगे हैं.

पढ़ें- BJP On Nitish:'सीएम नीतीश बना रहे भय का माहौल, जनता बूथों तक ना जाए.. महागठबंधन तैयार कर रहा ऐसा वातावरण'

सीएम के साथ नहीं थे विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जून तक पूरा हो जाएगा. सीएम के साथ इस दौरान पथ निर्माण विभाग मंत्री तेजस्वी यादव नहीं दिखे.

सीएम नीतीश ने निरीक्षण कर दिया निर्देश: अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डायग्राम के माध्यम से निर्माण कार्य, कनेक्टिविटी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. चार लेन का अंडरपास स्वैप, ग्रेड से अलग यू-टर्न और मल्टी सेक्शनल इंटरचेंज तकनीक पर आधारित कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. लोहिया पथ चक्र में बोरिंग कैनाल रोड, दारोगा राय पथ, विश्वेश्वरैया भवन और बिहार संग्रहालय से लोग इंट्री कर सकेंगे और स्वैप तकनीक से अपनी लेन बदल सकते हैं. इस प्रोजेक्ट में बिहार संग्रहालय से नेहरू पथ पर अटल पथ तक बनाए जा रहे फ्लाईओवर से भी ट्रैफिक आसान होगा.

ट्रैफिक में आएगी कमी: मुख्यमंत्री ने दारोगा राय पथ पर मछली मार्केट के पास नेहरू पथ पर एक फ्लाईओवर और एक अंडरपास के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने बोरिंग कैनाल रोड से सहदेव महतो मार्ग के पास मोहिनी मोड़ से शुरू होकर बननेवाले अंडरपास को भी देखा. यह बोरिंग कैनाल रोड से होते हुए दारोगा राय पथ पर आर ब्लॉक की ओर जानेवाले ट्रैफिक को कम करेगा. निरीक्षण के दौरान सीएम ने कई निर्देश भी दिए.

"लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है. विशेषज्ञों से राय लेकर इसपर काम किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें. शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के आपस में जुड़ने से लोगों के लिए आवागमन आसान होगा. भूमिगत केबल, ड्रेनेज सहित अन्य जरूरी कार्यों को बेहतर ढंग से कराएं. लोहिया पथ चक्र जब बनकर तैयार हो जाएगा तो बाहर से लोग इसे देखने आएंगे."- नीतीश कुमार, सीएम,बिहार

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे लेकिन वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण और अभियंतागण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.