पटना: कोरोनाकाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड-19 उपाचार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. कोरोना संकट के बीच यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यों का जायजा लेने के लिए सीएम आवास से बाहर निकले हैं.
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही समीक्षा बैठक करते थे और अधिकारियों से कोरोना को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते थे. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान सीएम ने केंद्र में लगी मशीनों, बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में वहां तैनात कर्मियों से जानकारी ली. सीएम नीतीश ने सभी वार्डों में घूम-घूमकर जायजा लिया. साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे राज्य सरकार की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. ताजा आंकड़ा 7040 पहुंच गया है. वहीं, इस वायरस के कारण अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक बिहार में कुल 1,39,584 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.
जलजमाव के कार्यों का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को पटना की सड़कों पर निरीक्षण करने निकले हैं. इस दौरान सीएम ने कोविड-19 उपचार केंद्र के अलावा जलजमाव को लेकर अफसरों को निर्देश दिया. उन्होंने नालों की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. हालांकि, निरीक्षण के दौरान सीएम ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बाद में बताउंगा.