पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra) के तहत रविवार को राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड के पीतल नगरी परेव गांव गए. जहां सीएम ने पीतल नगरी में चल रहे कुटीर उद्योग के तहत बने पीतल के बर्तनों का निरीक्षण किया और कुटीर उद्योग के बढ़ावा को लेकर उद्योग विभाग के तरफ से 9 करोड़ 61 लाख रुपये की स्वीकृति दी. वहीं जीविका दीदियों सीएम नीतीश कुमार को पीतल के बर्तन देकर सम्मानित किया. इसके अलावा सीएम ने जीविका दीदियों के तरफ से प्रखंड में चल रहे कई तरह के स्टॉल का निरीक्षण किया.
पढ़ें-बेतिया: पुश्तैनी काम सहेजने की कोशिश, नहीं मिली सरकारी मदद
CM कर रहे हैं सरकारी योजनाओं का निरीक्षण: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों समाधान यात्रा के तहत प्रत्येक जिलों में जाकर तमाम सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. वह कई कार्यक्रम में पहुंचकर उद्घाटन भी कर रहे हैं. इसी को लेकर पटना के बिहटा के परेव पीतल नगरी में समाधान यात्रा के तहत उन्होंने उद्योग विभाग और पंचायती राज विभाग के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और अधिकारियों के साथ निरक्षण किया. वैसे 2008 के जुलाई माह में नीतीश कुमार पहली बार परेव के पीतल नगरी पहुंचे थे और पीतल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फैक्ट्री का उद्घाटन किया था. वहीं वो एक बार फिर 15 साल बाद परेव गांव नजर आएं.
कुटीर उद्योग को मिलेगा बढ़वा: वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुटीर उद्योग काफी अच्छा लग रहा है लेकिन इसे और बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग के तरफ से 9करोड़ 61 लाख रुपया दिया गया है. इसके साथ ही बिजली का बचाव हो जिसे लेकर सौर ऊर्जा के तहत कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे बिजली बिल को कम किया जा सकता है. साथ ही पीतल के बर्तन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर की और कहा कि यहां के बर्तन काफी प्रसिद्ध है. 2008 में उद्योग विभाग के तरफ से फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया था लेकिन अब उसे भी नए तरीके से बनाया जाएगा. सरकार के उद्योग विभाग के तहत कुटीर उद्योग के बढ़ावा के लिए आगे और भी कार्य किया जाएगा, जिससे लोगों को काफी फायदा मिले और कम नुकसान हो.
"कुटीर उद्योग काफी अच्छा लग रहा है लेकिन इसे और बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग के तरफ से 9करोड़ 61 लाख रुपया दिया गया है. इसके साथ ही बिजली का बचाव हो जिसे लेकर सौर ऊर्जा के तहत कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे बिजली बिल को कम किया जा सकता है. यहां के बर्तन काफी प्रसिद्ध है. 2008 में उद्योग विभाग के तरफ से फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया था लेकिन अब उसे भी नए तरीके से बनाया जाएगा." -नीतीश कुमार, CM बिहार