ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar ने किया लोहिया पथ चक्र के एक और भाग का उद्घाटन, यह है CM का ड्रीम प्रोजेक्ट

पटना में बन रहा लोहिया पथ चक्र (Lohia Path Chakra ) सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री ने इसके एक हिस्से का उद्घाटन किया. वैसे अभी भी इसका काम चल ही रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

लोहिया पथ चक्र के एक और हिस्से का नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
लोहिया पथ चक्र के एक और हिस्से का नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 9:55 PM IST

लोहिया पथ चक्र के एक और हिस्से का उद्घाटन

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र के एक भाग का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन कर दिया. मुख्यमंत्री ने कुछ दूर पैदल चलकर लोहिया पथ चक्र का जायजा भी लिया और अन्य भाग के निर्माण कार्यों के बारे में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. साथ ही वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : Patna News: 'लोहिया पथ चक्र दशहरा से पहले बनकर होगा तैयार', सीएम नीतीश ने निरीक्षण के बाद दिया निर्देश

यह नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट : लोहिया पथ चक्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. हालांकि पिछले काफी लंबे समय से इसका निर्माण हो रहा है और अभी भी निर्माण कार्य कंप्लीट नहीं हुआ है. 391 करोड़ में लोहिया पथ चक्र को पूरी तरह से बनाना था, लेकिन जो जानकारी मिल रही है, इस पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है. दिल्ली आईआईटी ने लोहिया पथ चक्र का डिजाइन तैयार किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी पसंद आ गया और इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की स्वीकृति दे दी.

सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और विजय चौधरी
सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और विजय चौधरी

शुरू से विवादों में रहा है प्रोजेक्ट : यह परियोजना शुरू से विवादों में रहा है. जमीन धंसने के कारण इस पर सवाल भी उठते रहे हैं, लेकिन लोहिया पथ चक्र से कई रास्ते निकल गए हैं. जिससे लोगों को बिना जाम के फर्राटे के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में जाने में सहूलियत हो रही है. चाहे न्यू पटना की बात करें या फिर एयरपोर्ट जाने की बात करें. इनकम टैक्स गांधी मैदान तो कई इलाकों को एक साथ बेली रोड में बने लोहिया पथ चक्र से जाना सुलभ हो गया है.

लोहिया पथ चक्र
लोहिया पथ चक्र का हिस्सा

लोहिया पथ चक्र के पूरा होने से बदल जाएगी पटना की सूरत : लोहिया पथ चक्र से राजधानी पटना की सूरत बदल गई है और विदेशी लुक भी देने लगा है. बड़ी संख्या में लोग लोहिया पथ घूमने भी आते हैं हालांकि आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी भी हुई है, लेकिन जब लोहिया पथ चक्र पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.

लोहिया पथ चक्र के एक और हिस्से का उद्घाटन

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र के एक भाग का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन कर दिया. मुख्यमंत्री ने कुछ दूर पैदल चलकर लोहिया पथ चक्र का जायजा भी लिया और अन्य भाग के निर्माण कार्यों के बारे में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. साथ ही वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : Patna News: 'लोहिया पथ चक्र दशहरा से पहले बनकर होगा तैयार', सीएम नीतीश ने निरीक्षण के बाद दिया निर्देश

यह नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट : लोहिया पथ चक्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. हालांकि पिछले काफी लंबे समय से इसका निर्माण हो रहा है और अभी भी निर्माण कार्य कंप्लीट नहीं हुआ है. 391 करोड़ में लोहिया पथ चक्र को पूरी तरह से बनाना था, लेकिन जो जानकारी मिल रही है, इस पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है. दिल्ली आईआईटी ने लोहिया पथ चक्र का डिजाइन तैयार किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी पसंद आ गया और इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की स्वीकृति दे दी.

सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और विजय चौधरी
सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और विजय चौधरी

शुरू से विवादों में रहा है प्रोजेक्ट : यह परियोजना शुरू से विवादों में रहा है. जमीन धंसने के कारण इस पर सवाल भी उठते रहे हैं, लेकिन लोहिया पथ चक्र से कई रास्ते निकल गए हैं. जिससे लोगों को बिना जाम के फर्राटे के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में जाने में सहूलियत हो रही है. चाहे न्यू पटना की बात करें या फिर एयरपोर्ट जाने की बात करें. इनकम टैक्स गांधी मैदान तो कई इलाकों को एक साथ बेली रोड में बने लोहिया पथ चक्र से जाना सुलभ हो गया है.

लोहिया पथ चक्र
लोहिया पथ चक्र का हिस्सा

लोहिया पथ चक्र के पूरा होने से बदल जाएगी पटना की सूरत : लोहिया पथ चक्र से राजधानी पटना की सूरत बदल गई है और विदेशी लुक भी देने लगा है. बड़ी संख्या में लोग लोहिया पथ घूमने भी आते हैं हालांकि आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी भी हुई है, लेकिन जब लोहिया पथ चक्र पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.