पटना: सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा दौरे पर हैं. यहां सिलाव प्रखंड में नालंदा खुला विश्वविद्यालय भवन का सीएम ने उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे. नालंदा खुला विश्वविद्यालय का बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से निर्माण किया गया है. काफी लंबे समय से इसके उद्घाटन इंतजार किया जा रहा था.
2020 में सीएम ने रखी आधारशिला: बता दें कि मुख्यमंत्री ने 18 मार्च, 2020 में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी थी. विश्वविद्यालय के भवन के निर्माण में कुछ विलंब हुआ है और इसका बड़ा कारण कोरोना काल रहा है. ऐसे में इस साल के शुरुआत में ही भवन बनकर तैयार हो गया था और इसके उद्घाटन का इंतजार था.
117 करोड़ की लागत से हुआ निर्माणः नालंदा खुला विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण 117 करोड़ की लागत से किया गया है. जिसमें 36 वर्षों के बाद नालंदा विश्वविद्यालय का कार्य शुरू किया गया है. छात्रों के लिए इस विश्वविद्यालय में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं इसके बाद सीएम द्वारा राजगीर मलमास मेले के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म और स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा.
पटना से होता था संचालन: अभी तक पटना से ही नालंदा खुला विश्वविद्यालय का संचालन होता आ रहा था. अब विश्वविद्यालय को अपना भवन नालंदा में आज से मिल गया है. 10 एकड़ जमीन में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है. बिहार में दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा प्रदान करने वाला एकलौता विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 1987 में की गई थी.
नालंदा खुला विश्वविद्यालय में कई तरह के कोर्स संचालित किए जाते हैं. इसके यहां खुल जाने से छात्रों को काफी आसानी होगी उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात से बात करते हुए कहा कि उन्होंने निरीक्षण करने के बाद इस स्थान का चयन किया था.