पटना: सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा (CM Nitish Kumar Holds Review Meeting With Water Resources Department) की. एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा हुई. बाढ़ से पहले की तैयारियों एवं गंगा जल आपूर्ति योजना की विस्तृत समीक्षा की गई. विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री गंगा जल आपूर्ति योजना और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः जब CM नीतीश ने प्रदेश के सभी DM के उठवाए हाथ.. मिन्नतें करते हुए बोले- 'क्षेत्र में भ्रमण पर निकलिएगा न'
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की मुख्य बातेंः गंगा जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करें. राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में गंगा का जल शुद्ध पेयजल के रूप में पहुंचने से लोगों को काफी सुविधा होगी और भूजल स्तर भी मेंटेन रहेगा. सात निश्चय - 2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें. छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की योजना बनाएं. छोटी नदियों के आपस में जुड़ने से जल संरक्षित रहेगा और इससे सिंचाई कार्य में भी सुविधा होगी. नदियों के गाद एवं सिल्ट प्रबंधन को लेकर अध्ययन और आकलन कराएं.
प्रजेंटेशन के जरिये दी जानकारीः जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने प्रजेंटेशन के जरिये जल संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत इंटेक बेल सह पंप हाउस, डिटेंशन टैंक सह पंप हाउस की भौतिक कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी तथा बताया कि पाइप लाइन का 97 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है. उन्होंने बताया कि गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. सचिव जल संसाधन विभाग ने बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है.
सुरक्षा की रखें पूरी व्यवस्थाः मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करें. गंगा जल के स्टोरेज, शुद्धिकरण एवं सप्लाई कार्य प्रगति की निरंतर निगरानी करें. पदाधिकारी एवं अभियंता जमीनी स्तर पर इसे देखें. पाइप लाइन की सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था रखें. जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग आपस में समन्वय बनाकर तेजी से कार्य पूर्ण करें. गंगा जल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन में आम लोगों का काफी सहयोग मिला है.
नदियों को जोड़ने की योजना बनाएंः सीएम ने कहा कि राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में गंगा के जल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में जल्द से जल्द सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करें. इससे लोगों को सुविधा होगी और भू-जल स्तर भी मेंटेन रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ससमय बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों को पूर्ण करें. बाढ़ अवधि में कराए जानेवाले कार्यों की पूरी तैयारी रखें. उन्होंने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें. छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की योजना बनाएं, इसको लेकर व्यवहारिक आकलन कराएं. छोटी नदियों के आपस में जुड़ने से जल संरक्षित रहेगा और इससे लोगों को सिंचाई कार्य में भी सुविधा होगी.
कृषि के क्षेत्र में हुए कई कार्यः उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप बनाया गया है और कृषि के क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं, जिससे फसलों का उत्पादन दोगुना हुआ है. हर खेत तक सिंचाई उपलब्ध हो जाने पर किसानों को कृषि कार्यों में और सहूलियत होगी. नदियों के गाद एवं सिल्ट प्रबंधन को लेकर अध्ययन और आकलन कराएं. बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP