पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. सोमवार को भी सीएम कई विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी की समीक्षा के बाद ग्रामीण कार्य, मद्य निषेध निबंधन सहित आधा दर्जन विभागों की समीक्षा करेंगे.
सभी विभागों की समीक्षा करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री आवास में एक-एक कर सभी विभागों की नीतीश कुमार समीक्षा करेंगे. बैठक में विभागों के नए मंत्री और सभी अधिकारी भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने शनिवार को धान अधिप्राप्ति और रविवार को शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की थी.
ये भी पढ़ेः सीएम नीतीश ने की शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा
तय की जाएगी आगे की रणनीति
नीतीश कुमार बैठक करके सभी विभागों के साथ कामकाज को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति ला रही है. सीएम ने रविवार को शिक्षा नीति के साथ शिक्षकों की नियुक्ति और बिहार में शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना पर जानकारी ली.