ETV Bharat / state

Bihar Violence: CM नीतीश ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, मृतक परिवार को मिलेगी 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि - Sasaram and Nalanda violence

बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार ने सासाराम हिंसा मामले में को लेकर बैठक की. इस दौरान सीएम ने पीड़ित परिवारों से बात की. उन्होंने मरने वाले के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:44 PM IST

पटनाः बिहार के सासाराम में हिंसा (violence in sasaram) मामले में सीएम नीतीश कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. रविवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में नालंदा और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा को लेकर बैठक की. इस दौरान समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी व पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः Amit Shah in Nawada Rally: 'जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू की पार्टी शामिल हो, वह शांति नहीं ला सकती'

पुलिस और प्रशासन अलर्ट रहेः बैठक में डीजीपी और मुख्य सचिव ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे. पूरी मुस्तैदी बनाए रखें. सभी चीजों पर लगातार नजर बनाए रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

अफवाह फैलाने वालों पर करें कार्रवाईः किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए, इस पर नजर रखें. विधि-व्यवस्था पूरी तरह से मेंटेन रखें. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें. मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों के डीएम व एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अविलंब वार्ता कर पूरी जानकारी लें. प्रेस वार्ता कर मीडिया को वस्तुस्थिति की जानकारी दें, ताकि कोई अफवाह नहीं फैले.

पीड़ित परिवारों से की मुलाकातः मुख्यमंत्री ने पटना प्रमंडल के आयुक्त, शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक, रोहतास तथा नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता एवं भाई से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की और घटना की पूरी जानकारी ली.

पांच लाख मुआवजाः मुख्यमंत्री ने मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

"पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. जिले के डीएम और एसपी को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

पटनाः बिहार के सासाराम में हिंसा (violence in sasaram) मामले में सीएम नीतीश कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. रविवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में नालंदा और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा को लेकर बैठक की. इस दौरान समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी व पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः Amit Shah in Nawada Rally: 'जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू की पार्टी शामिल हो, वह शांति नहीं ला सकती'

पुलिस और प्रशासन अलर्ट रहेः बैठक में डीजीपी और मुख्य सचिव ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे. पूरी मुस्तैदी बनाए रखें. सभी चीजों पर लगातार नजर बनाए रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

अफवाह फैलाने वालों पर करें कार्रवाईः किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए, इस पर नजर रखें. विधि-व्यवस्था पूरी तरह से मेंटेन रखें. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें. मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों के डीएम व एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अविलंब वार्ता कर पूरी जानकारी लें. प्रेस वार्ता कर मीडिया को वस्तुस्थिति की जानकारी दें, ताकि कोई अफवाह नहीं फैले.

पीड़ित परिवारों से की मुलाकातः मुख्यमंत्री ने पटना प्रमंडल के आयुक्त, शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक, रोहतास तथा नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता एवं भाई से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की और घटना की पूरी जानकारी ली.

पांच लाख मुआवजाः मुख्यमंत्री ने मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

"पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. जिले के डीएम और एसपी को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.