पटना: पश्चिम बंगाल में दो चरण के चुनाव होने के बाद राजनीतिक तपिश बिहार में भी महसूस की जा रही है. तेजस्वी यादव ने जहां पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को समर्थन दे रखा है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू अकेले चुनाव के मैदान में है. बिहार से बाहर चुनाव लड़कर जदयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना चाहती है. पार्टी ने 60 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने बंगाल नहीं जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से 17 की मौत! जांच के लिए SIT, मेडिकल टीम का गठन
बंगाल में चुनाव प्रचार से नीतीश ने बनाई दूरी
नीतीश कुमार की रणनीति ने बिहार के राजनीतिक दलों को उलझा दिया है और राजद ने सवाल खड़े किए हैं. राजद पार्टी की ओर से कहा गया है कि नीतीश कुमार ने भाजपा के समक्ष हथियार डाल दिए हैं.
''नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल में चुनाव तो लड़ रहे हैं, लेकिन ये जानकर हैरानी हो रही है कि वह अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में नहीं जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने बीजेपी के समक्ष हथियार डाल दिए हैं और बीजेपी की वजह से वह प्रचार करने से परहेज कर रहे हैं''- शक्ति यादव, राजद प्रवक्ता
''जदयू बिहार से बाहर चुनाव लड़ती आ रही है. कई बार गठबंधन में हम लड़े हैं तो कई बार अकेले पार्टी लड़ी है. हमारी पार्टी विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ती है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ये बताना चाहिए कि जिस नेत्री ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा कहा क्या उसके साथ हैं. क्या तेजस्वी यादव में भी ममता बनर्जी को गुंडा दिखाई देता है, ये राजद को स्पष्ट करना चाहिए''- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
''बीजेपी और जदयू दोनों अलग-अलग पार्टी हैं और बिहार से बाहर हम अलग-अलग चुनाव भी लड़ते हैं. नीतीश कुमार की पार्टी भी वहां चुनाव लड़ रही है. इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं है''- देवेश सिंह, भाजपा नेता और विधान पार्षद
ये भी पढ़ें- पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश कुमार से पूछा- 'अगर खुशी आपकी बेटी होतीं तो...'
''नीतीश कुमार बिहार से बाहर चुनाव तो जरूर लड़ते हैं, लेकिन वह बीजेपी से दुश्मनी भी करना नहीं चाहते. भविष्य में केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार भी होना है, ऐसे में जदयू बीजेपी को नुकसान पहुंचा कर दुश्मनी मोल लेना नहीं चाहेगी. साथ ही जदयू नेताओं को इस बात का भी डर होगा कि अगर वहां खाता नहीं खुल पाया, तो ऐसी स्थिति में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सवाल उठेंगे''- ललन सिंह, राजनीतिक विश्लेषक
ये भी पढ़ें- ममता के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, भाजपा बोली- चुप क्यों हैं तेजस्वी
ये भी पढ़ें- 'बिहार-यूपी और गुंडे'... बंगाल सीएम ममता के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद
ये भी पढ़ें- बंगाल में 'बिहार-यूपी के गुंडों' पर बवाल, ममता ने कहा-अपनी पार्टी के महिला की हत्या कराएगी BJP