पटना: सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने 12 बजकर 5 मिनट पर ट्वीट कर पीएम को बधाई दी. सीएम ने बधाई संदेश में पीएम के दीर्घायु, स्वस्थ रहने और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं'.
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने काटा केक
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने केक काटा. वहीं, पीएम के जन्मदिन को लेकर राजधानी में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पीएम का अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा करने आ रहे हैं. वह वाराणसी में अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वह अपने जन्मदिवस के मौके पर स्कूली बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से बात करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ता मना रहे सेवा सप्ताह
वहीं, राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. कई जगहों पर इसके लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. वहीं, वृक्षा रोपण और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.