ETV Bharat / state

'लोग केके पाठक के नाम पर ताली बजा रहे हैं मुझे खुशी हुई', नीतीश ने मंच से KK Pathak विरोधियों को लताड़ा - IAS KK Pathak

आईएएस केके पाठक का नाम सुनते ही अभ्यर्थी झूम उठते थे. ये सबकुछ मंच पर बैठे सीएम नीतीश कुमार नोटिस कर रहे थे. जितने भी मंत्री आए सभी ने जैसे ही केके पाठक का नाम लिया चिल्लाकर अभ्यर्थियों ने पूरा मैदान सिर पर उठा लिया. सीएम नीतीश ने ये देखकर आखिरकार बोल ही दिया..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 6:28 PM IST

केके पाठक का क्रेज नेताओं से भी बढ़कर

पटना : आज हंसते मुस्कुराते चेहरों पर नियुक्ति पत्र मिलने की रौनक है, वो केके पाठक की बदौलत है. जिस दिन बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक के रिजल्ट की घोषणा की उसी दिन केके पाठक ने युद्धस्तर पर अगले दिन ही नियुक्ति करने का शासनादेश निकाल दिया. आनन फानन में 1 लाख 20 हजार 366 शिक्षकों ने ज्वाइनिंग भी कर लिया. इन्हें अब नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है. सारी नियुक्ति प्रक्रिया में कोई हीरो बनकर उभरा है तो पहले अभ्यर्थी स्वयं हैं और दूसरे केके पाठक. इस बात की मुहर खुद सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में भरे मंच पर लगा दी.

ये भी पढ़ें- लाइन लगाकर नियुक्ति पत्र लेने पटना के गांधी मैदान पहुंचे नियोजित शिक्षक, देखिए किसे दे रहे श्रेय, देखें VIDEO

मंच से नीतीश ने कर लिया था नोटिस : नीतीश कुमार भी मंच से इस बात का नोटिस कर रहे थे. उनसे रहा नहीं गया. जैसे ही उन्होंने अपने संबोधन में केके पाठक का नाम लिया शिक्षक ने ऊंचे स्वर में चिल्लाकर जता दिया किया ये सब कुछ उनके कठोर निरीक्षण में हुआ. सीएम नीतीश भी ये देखकर काफी गदगद हुए.

''काफी खुशी हुई है यह देखकर कि हमने जिसे नियुक्त किया उसके काम की सराहना हो रही है. लोग इनके बारे में कुछ भी बोलते हैं, अनाप-शनाप बोलते रहते हैं लेकिन यह काम तो अच्छा ही कर रहे हैं.''- नीतीश कुमार, मुंख्यमंत्री, बिहार सरकार

नेताओं से बढ़कर केके पाठक का क्रेज : मंत्रियों के संबोधन भाषण में जैसे ही केके पाठक का नाम आता पूरा मैदान शिक्षक बने अभ्यर्थियों के जोश से गूंज उठता. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी जब आखिर में केके पाठक का नाम लिया तो मैदान में बैठे शिक्षक गर्मजोशी से भर उठे. तेजस्वी के मुंह से दो बार केके पाठक का नाम आया और दोनों ही बार अभ्यर्थियों ने ऐसा ही जोरदार अभिवादन किया.

केके पाठक की हनक : बता दें कि आईएएस केके पाठक अपने सख्त मिजाज और बेहतर प्रशासनिक अफसर हैं. अपने सख्त आदेशों, चुस्त दुरुस्त कार्यप्रणाली के चलते हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. केके पाठक के कई आदेश सरकार को वापस लेना पड़ा था जो कि सरकार के लिए मुसीबत बन गए थे. वहीं केके पाठक की कार्यशैली से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी बीच में नाराज थे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी केके पाठक के रवैये से रुष्ठ थे. जाहिर सी बात है कि इतने विवादों के बाद भी केके पाठक अपनी हनक से काम करते रहे. इसके पहले केके पाठक आबकारी विभाग के सचिव थे.

केके पाठक का क्रेज नेताओं से भी बढ़कर

पटना : आज हंसते मुस्कुराते चेहरों पर नियुक्ति पत्र मिलने की रौनक है, वो केके पाठक की बदौलत है. जिस दिन बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक के रिजल्ट की घोषणा की उसी दिन केके पाठक ने युद्धस्तर पर अगले दिन ही नियुक्ति करने का शासनादेश निकाल दिया. आनन फानन में 1 लाख 20 हजार 366 शिक्षकों ने ज्वाइनिंग भी कर लिया. इन्हें अब नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है. सारी नियुक्ति प्रक्रिया में कोई हीरो बनकर उभरा है तो पहले अभ्यर्थी स्वयं हैं और दूसरे केके पाठक. इस बात की मुहर खुद सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में भरे मंच पर लगा दी.

ये भी पढ़ें- लाइन लगाकर नियुक्ति पत्र लेने पटना के गांधी मैदान पहुंचे नियोजित शिक्षक, देखिए किसे दे रहे श्रेय, देखें VIDEO

मंच से नीतीश ने कर लिया था नोटिस : नीतीश कुमार भी मंच से इस बात का नोटिस कर रहे थे. उनसे रहा नहीं गया. जैसे ही उन्होंने अपने संबोधन में केके पाठक का नाम लिया शिक्षक ने ऊंचे स्वर में चिल्लाकर जता दिया किया ये सब कुछ उनके कठोर निरीक्षण में हुआ. सीएम नीतीश भी ये देखकर काफी गदगद हुए.

''काफी खुशी हुई है यह देखकर कि हमने जिसे नियुक्त किया उसके काम की सराहना हो रही है. लोग इनके बारे में कुछ भी बोलते हैं, अनाप-शनाप बोलते रहते हैं लेकिन यह काम तो अच्छा ही कर रहे हैं.''- नीतीश कुमार, मुंख्यमंत्री, बिहार सरकार

नेताओं से बढ़कर केके पाठक का क्रेज : मंत्रियों के संबोधन भाषण में जैसे ही केके पाठक का नाम आता पूरा मैदान शिक्षक बने अभ्यर्थियों के जोश से गूंज उठता. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी जब आखिर में केके पाठक का नाम लिया तो मैदान में बैठे शिक्षक गर्मजोशी से भर उठे. तेजस्वी के मुंह से दो बार केके पाठक का नाम आया और दोनों ही बार अभ्यर्थियों ने ऐसा ही जोरदार अभिवादन किया.

केके पाठक की हनक : बता दें कि आईएएस केके पाठक अपने सख्त मिजाज और बेहतर प्रशासनिक अफसर हैं. अपने सख्त आदेशों, चुस्त दुरुस्त कार्यप्रणाली के चलते हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. केके पाठक के कई आदेश सरकार को वापस लेना पड़ा था जो कि सरकार के लिए मुसीबत बन गए थे. वहीं केके पाठक की कार्यशैली से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी बीच में नाराज थे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी केके पाठक के रवैये से रुष्ठ थे. जाहिर सी बात है कि इतने विवादों के बाद भी केके पाठक अपनी हनक से काम करते रहे. इसके पहले केके पाठक आबकारी विभाग के सचिव थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.