ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने 5 डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास - बिहार न्यूज

Bihar Dairy And Cattle Expo In Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 239.96 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 5 डेयरी प्लांट का भी शुभारंभ किया.

Bihar Dairy And Cattle Expo
Bihar Dairy And Cattle Expo
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 7:55 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 239.96 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित कॉम्फेड (COMFED) पटना के 5 डेयरी प्लांट सहित पटना के अन्य उपस्करों का उद्घाटन किया.

पांच नए उत्पादों मिठाइयों का लोकार्पण: वहीं, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, किशनगंज का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कॉम्फेड, पटना के पांच नए उत्पादों मिठाईयां, नमकीन, कुकीज, ब्रेड एवं पेयजल (सुधा सलिल) का लोकार्पण किया. सीएम ने पानीपत, हरियाणा से लाये गए मुर्रा नस्ल के भैंसा "गोलू-2" को प्रदर्शनी में देखा और मालिक से भी बात की.

Bihar Dairy And Cattle Expo In Patna
सीएम नीतीश ने 5 डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन

मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास: इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पटना के वेटनरी कॉलेज के पास 14.31 करोड़ रुपये की लागत से कॉम्फेड कार्यालय परिसर में निर्मित होने वाले नए कार्यालय भवन एवं पटना में 54.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास किया. कॉम्फेड के कार्यालय परिसर में 3.57 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली सुधा के कैफेटेरिया का शिलान्यास किया.

दुग्ध संघों को मिला चेक: मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार एवं दुग्ध संघों को 10.50 करोड रुपये के लाभांश वितरण से संबंधित चेक प्रदान किया, जिसमें राज्य सरकार को 5.76 करोड़ रुपये एवं दुग्ध संघ को 4.74 करोड़ रुपये वितरित किये जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का पशु पोषण ऐप लॉच किया.

एक्सपो प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी: मुख्यमंत्री ने बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का भ्रमण किया. तीन दिवसीय डेयरी एंड कैटल एक्सपो में कई राज्यों एवं बिहार के विभिन्न जिलों से लाये गये उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों/साँढ़ों के विषय में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी. इस दौरान एक्सपो के प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कर मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने बिहार एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, पटना कैम्पस के प्रस्तावित प्रारूप का अवलोकन किया.

10 करोड़ का "गोलू-2" बना आकर्षण का केंद्र: वहीं, कैटल एक्स्पो में पानीपत, हरियाणा के जाने माने मुर्रा नस्ल के भैंसा "गोलू-2" को लाया गया है जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस भैंसे का सीमन (फॉर आर्टिफीसियल इन्सेमीनेशन) हर साल 15 लाख में बिकता है. पानीपत के पशु मेले में इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई थी. इस भैंसे के मालिक किसान पद्मश्री नरेंद्र सिंह हैं. ये किसान इस मेले में उन्नत पशुधन के बारे में जानकारी देकर बिहार के किसानों को प्रेरित करेंगे.

Bihar Dairy And Cattle Expo In Patna
सीएम नीतीश ने 5 डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन

पशुधन के बारे में किया जा रहा जागरूक: बता दें कि बिहार डेयरी एंड कैटल एक्स्पो 2023 में बिहार के विभिन्न जिलों से प्रगतिशील किसान अपने उन्नत नस्ल के पशुओं के साथ इसमें भाग ले रहे हैं, जिससे अन्य किसानों को उन्नत नस्ल के पशुधन के बारे में जागरूकता व प्रोत्साहन मिलेगा. देशी एवं विदेशी / संकर नस्ल की गायों के लिए दुधारू गायों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें सर्वाधिक दूध देने वाले गायों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित: इस एक्सपो में किसानों को गुणवत्तापूर्ण पशु आहार बनाने के विषय में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा देश में पशुधन की उचित देखभाल, फार्म प्रबंधन, उत्पाद निर्माण, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन इत्यादि से संबंधित उपकरणों, दवाओं तथा अन्य सेवाओं की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इसमें लगभग 50 कंपनियों भाग ले रही है.

इसे भी पढ़े- CM ने कॉम्फेड की कई योजना का किया उद्घाटन, नए डेयरी प्लांट का किया शिलान्यास

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 239.96 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित कॉम्फेड (COMFED) पटना के 5 डेयरी प्लांट सहित पटना के अन्य उपस्करों का उद्घाटन किया.

पांच नए उत्पादों मिठाइयों का लोकार्पण: वहीं, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, किशनगंज का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कॉम्फेड, पटना के पांच नए उत्पादों मिठाईयां, नमकीन, कुकीज, ब्रेड एवं पेयजल (सुधा सलिल) का लोकार्पण किया. सीएम ने पानीपत, हरियाणा से लाये गए मुर्रा नस्ल के भैंसा "गोलू-2" को प्रदर्शनी में देखा और मालिक से भी बात की.

Bihar Dairy And Cattle Expo In Patna
सीएम नीतीश ने 5 डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन

मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास: इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पटना के वेटनरी कॉलेज के पास 14.31 करोड़ रुपये की लागत से कॉम्फेड कार्यालय परिसर में निर्मित होने वाले नए कार्यालय भवन एवं पटना में 54.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मत्स्य विकास भवन का शिलान्यास किया. कॉम्फेड के कार्यालय परिसर में 3.57 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली सुधा के कैफेटेरिया का शिलान्यास किया.

दुग्ध संघों को मिला चेक: मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार एवं दुग्ध संघों को 10.50 करोड रुपये के लाभांश वितरण से संबंधित चेक प्रदान किया, जिसमें राज्य सरकार को 5.76 करोड़ रुपये एवं दुग्ध संघ को 4.74 करोड़ रुपये वितरित किये जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का पशु पोषण ऐप लॉच किया.

एक्सपो प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी: मुख्यमंत्री ने बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का भ्रमण किया. तीन दिवसीय डेयरी एंड कैटल एक्सपो में कई राज्यों एवं बिहार के विभिन्न जिलों से लाये गये उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों/साँढ़ों के विषय में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी. इस दौरान एक्सपो के प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ कर मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने बिहार एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, पटना कैम्पस के प्रस्तावित प्रारूप का अवलोकन किया.

10 करोड़ का "गोलू-2" बना आकर्षण का केंद्र: वहीं, कैटल एक्स्पो में पानीपत, हरियाणा के जाने माने मुर्रा नस्ल के भैंसा "गोलू-2" को लाया गया है जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस भैंसे का सीमन (फॉर आर्टिफीसियल इन्सेमीनेशन) हर साल 15 लाख में बिकता है. पानीपत के पशु मेले में इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई थी. इस भैंसे के मालिक किसान पद्मश्री नरेंद्र सिंह हैं. ये किसान इस मेले में उन्नत पशुधन के बारे में जानकारी देकर बिहार के किसानों को प्रेरित करेंगे.

Bihar Dairy And Cattle Expo In Patna
सीएम नीतीश ने 5 डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन

पशुधन के बारे में किया जा रहा जागरूक: बता दें कि बिहार डेयरी एंड कैटल एक्स्पो 2023 में बिहार के विभिन्न जिलों से प्रगतिशील किसान अपने उन्नत नस्ल के पशुओं के साथ इसमें भाग ले रहे हैं, जिससे अन्य किसानों को उन्नत नस्ल के पशुधन के बारे में जागरूकता व प्रोत्साहन मिलेगा. देशी एवं विदेशी / संकर नस्ल की गायों के लिए दुधारू गायों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें सर्वाधिक दूध देने वाले गायों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित: इस एक्सपो में किसानों को गुणवत्तापूर्ण पशु आहार बनाने के विषय में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा देश में पशुधन की उचित देखभाल, फार्म प्रबंधन, उत्पाद निर्माण, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन इत्यादि से संबंधित उपकरणों, दवाओं तथा अन्य सेवाओं की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इसमें लगभग 50 कंपनियों भाग ले रही है.

इसे भी पढ़े- CM ने कॉम्फेड की कई योजना का किया उद्घाटन, नए डेयरी प्लांट का किया शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.